सिरसा। (सतीश बंसल) पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल,हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा निर्देशानुसार कार्य करते हुए जिला के यातायात थाना प्रभारी ने तेज गति से वाहन चलाने वालो तथा अचानक लाइन बदलने वाले वाहन चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यातायात थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर धर्मचंद ने बताया कि इस अभियान के दौरान तेज गति से वाहन चलाने व अचानक लाइन बदलने वाले वाहन चालकों को विस्तार से जानकारी दी गई। (Traffic Station)
ये भी पड़े – चेक बाउंस मामले में उदघोषित अपराधी को ऐलनाबाद पुलिस ने धर दबोचा|
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान विभिन्न टीमों का गठन कर हाईवे तथा अन्य मार्गों पर अभियान चलाया गया। यातायात थाना प्रभारी उप निरीक्षक धर्म चंद ने बताया कि आज के अभियान के दौरान सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा तेज गति मे वाहन चलाने वालों को हिदायत दी गई कि अगर आप तेज गति मे वाहन चलांएगे तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित हेतु सम्बन्धित अथॉरिटी के पास भेजा जाएगा। यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि तेज गति से वाहन चलाते समय अचानक लाइन बदलने से अक्सर दुर्घटना की संभावना बढ जाती है, इसलिए सभी वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करें,ताकि सभी वाहन चालक सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सके।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
यातायात थाना प्रभारी ने तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों को हिदायत दी कि निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना सुनिश्ति करें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए । उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करना जनता का नैतिक कर्तव्य है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं व हादसों को रोक कर किसी की कीमती जान को बचाई जा सके । यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि अगर वाहन चालक पूर्ण रूप से यातायात नियमों की पालना कर वाहन चलाएंगे तो स्वयं भी सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचे तथा अन्य लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे तथा सड़क दुर्घटनाओ की संभावना भी कम रहेगी। (Traffic Station)