पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित जिला की सिविल लाइन थाना तथा सीआईए सिरसा की संयुक्त पुलिस टीम ने बीते दिवस रात्रि को बरनाला रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर (Medical Store) से हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना को महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद घंटो में ही सुलझा लिया है। इस संबंध में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अभिषेक पुत्र विक्रम सिंह निवासी गांव ख्योंवाली हाल सिरसा तथा निलेश उर्फ लक्की पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी सिरसा के रूप में हुई है ।
ये भी पड़े– 7 ग्राम 10 मि.ग्राम हेरोइन (Heroin) चिट्टा व मोटरसाईकल सहित एक व्यक्ति काबू
उन्होंने बताया कि काबू किए गए दोनों आरोपी नशा करने की आदि है, और नशे की पूर्ति के लिए ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि काबू किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है, औऱ रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा रुपए बरामद किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि संबंध में बरनाला रोड स्थित मंगत मेडिकल हाल के संचालक आशीष कुमार की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है ।
गौरतलब है, कि बीती रात हुई इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सीआईए सिरसा तथा सिविल लाइन थाना की टीमों का गठन कर इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ,डीएसपी जगत सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार तथा सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे । जांच के दौरान पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के दोनों आरोपियों को वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ काबू कर लिया । (Medical Store)