ग्रेटर नोएडा। तकरीबन 9 साल पहले मामी की हत्या के दोषी भांजे और उसके दोस्त को गौतमबुद्धनगर की कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। एक तरफा प्यार में पागल भांजे ने घर जाकर मामी से शादी का प्रस्ताव रखा और फिर नहीं मानने पर अपने साथी के साथ मिलकर मार डाला। जुलाई, 2013 में हुई इस वारदात में अब जाकर गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय ने भांजे आकाश त्यागी और उसके दोस्त को मामी नेहा त्यागी की हत्या में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं, सजा सुनते ही दोषी आकाश और राहुल के चेहरे का रंग उड़ गया। दोनों कोर्ट से जेल भेज दिया गया है।
9 गवाहों ने दिलाई आकाश और राहुल को आजीवन कारावास की सजा
9 साल चली लंबी कानूनी कार्रवाई के बाद आकाश और राहुल को सजा मिली है। दोनों को सजा दिलाने में 9 गवाहों की अहम भूमिका रही। इनमें से कुछ आकाश की मामी के करीबी और रिश्तेदार हैं और कुछ दोनों के जानने वाले।
भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी मामी की हत्या
जागरण संवाददाता के मुताबिक, आकाश अपनी मामी से एकतरफा प्यार करने लगा। उसकी हरकतों से परेशान होकर मामी ने आकाश से दूरी बना ली। इसके बाद गुस्साया आकाश अपने दोस्त राहुल के साथ जुलाई 2013 में मामी नेहा त्यागी के घर पहुंच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक तरफा प्यार में पागल आकाश ने मामी नेहा त्यागी से शादी का प्रस्ताव रखा। इस पर मामी ने इनकार कर दिया। इस इनकार से आहत आकाश ने अपने दोस्त राहुल के मिलकर मामी नेहा त्यागी को चाकुओं से गोद डाला। घायल मामी ने जिंदगी और मौत के बीच झूलते हुए दम तोड़ दिया।