सिरसा। (सतीश बंसल) कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा 21 जुलाई से 23 जुलाई तथा 28 जुलाई से 30 जुलाई तक कला कीर्ति भवन, कुरुक्षेत्र में हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस नाट्य उत्सव में हरियाणवी बोली और संस्कृति से ओतप्रोत 11 हरियाणवी नाटकों का मंचन होगा। इस हरियाणवी नाट्य उत्सव 2023 में प्रथम चरण के तीसरे दिन जिला सिरसा से केएल थियेटर प्रोडक्शन्स द्वारा नाटक चरणदास चोर का मंचन किया गया। जिसमें मुख्यतिथि के रूप में हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड, अध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर, विशिष्ट अतिथि जजपा जिलाध्यक्ष जसविंद्र सिंह खैरा ने शिरकत की। (Kala Kirti Bhavan)
ये भी पड़े – पूर्व सीएमओ ने जिला के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया|
इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद् निदेशक संजय भसीन तथा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा से रंगमंच अधिकारी तानिया जीएस चौहान उपस्थित रहे। केएल थियेटर प्रोडक्शन्स के कलाकारों द्वारा कर्ण लढा के निर्देशन में नाटक चरणदास चोर के माध्यम से हास्य व व्यंग्यात्मक ढंग से दर्शकों को सच पर चलने का संदेश दिया कि हालात चाहे जैसे भी हों पर हमें विभिन्न परिस्थितियों से लड़ते हुए निरंतर सच्चाई के मार्ग पर अग्रसर रहना चाहिए। हरियाणवीं बोली में अनुवादित सवांदों से नाटक कलाकार इसे और अधिक हस्यात्मकता की ओर लेकर जा रहे थे। युवा निर्देशक कर्ण लढा ने ही सर्वप्रथम इस नाटक का हरियाणवी बोली में अनुवादन किया है। मौजूद सभी दर्शकों ने नाटक की खूब सराहना की।
नाटक मंचन उपरांत मुख्यतिथि हरियाणा पशुधन विकास बोर्डए अध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर ने कहा कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा हरियाणवी बोली में इस नाट्य उत्सव का आयोजन करनाए हरियाणवी बोली और संस्कृति को जीवंत बनाये रखने लिए ये बेहतरीन पहल है, जिससे आमजन, खासकर युवा वर्ग को हरियाणवी संस्कृति को जानने और उससे जुड़े रहने का बेहतरीन अवसर मिलेगा। (Kala Kirti Bhavan)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मुख्यतिथि हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष धर्मबीर मिर्जापुर, विशिष्ट अतिथि जजपा जिलाध्यक्ष जसविंद्र सिंह खैरा और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा से रंगमंच अधिकारी तान्या चौहान द्वारा केएल थियेटर प्रोडक्शन्स के कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नाटक टीम के कलाकारों में नितिन, निखिल, कुणाल, नीरज निर्मल कुमार, कुसुम, प्रिया, बिंदिया, उदयपाल, नेहा, अमित, प्रकाश, गुरमेश, मुस्कान, जतिन, प्रणीत, पवनदीप आदि शामिल रहे। (Kala Kirti Bhavan)