हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि नवीन केडिया ने कहा कि सिरसा लोकसभा का रण कुमारी सैलजा एकतरफा जीत चुकी हैं, केवल 4 जून को परिणाम (Result) की घोषणा बाकी है। आने वाली 25 मई को सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लोग लाखों-लाख मताें से कुमारी सैलजा को विजयी बनाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का लक्ष्य तय कर चुके हैं। यहां जारी बयान में नवीन केडिया ने कहा कि बहन कुमारी सैलजा के सिरसा जिला में एंट्री करते ही भाजपा नेताओं की हवा निकल गई है। गांव-गांव, वार्ड-वार्ड और बस्ती-बस्ती कुमारी सैलजा का ही जिक्र है।ये भी पड़े– Geeta ज्ञान आत्मसात कर देवता बन सकता है मानव : दिनेशानंद शास्त्री
लोग चाहते हैं कि कुमारी सैलजा के नेतृत्व में सिरसा लोकसभा का इलाका तरक्की करे और उसमें हर नागरिक का योगदान मिले।केडिया ने कहा कि कुमारी सैलजा का सिरसा के प्रति असीम स्नेह और आस्था लोगों को अपने साथ जोड़ती है। उन्होंने हर नागरिक के सुख-दुख में साथ देने का काम किया है। सिरसा की सांसद रहते हुए उन्होंने जो काम किए थे, वे अभूतपूर्व थे और लोग आज भी उनके कामों को याद करते हैं। सिरसा के खिलाड़ियों के लिए चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम, महिलाओं और युवाओं के लिए जन शिक्षण संस्थान की स्थापना, युवाओं के लिए फूलकां में रीजनल सेंटर, बड़ी रेल लाइन और कंप्यूटर शिक्षण संस्थानों की स्थापना कुमारी सैलजा की ही देन हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि वक्त ने एक बार फिर करवट ली है। हमारा सौभाग्य है कि कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसी सुशिक्षित और सूझवान नेत्री को हमारा प्रतिनिधि बनाकर भेजा है जिनके नेतृत्व में सिरसा ने विकास की पटकथा पर हस्ताक्षर किए हैं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र विकास की डगर पर आगे बढ़े इसके लिए यह जरूरी है कि हम सब एकजुट होकर कुमारी सैलजा का समर्थन और सहयोग करें ताकि वे देश की संसद में जाकर हमारे हकों की पैरवी कर सकें। (Result)