सिरसा। गांव अरनियांवाली (Arniyawali) स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली में गांव के दो नौजवानों कृष्ण कुमार खोथ व श्यामलाल खोड को सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष निहाल सिंह खोथ ने बताया कि गांव अरनियांवाली के मौजूदा सरपंच कृष्ण कुमार खोथ व बिजली यूनियन के प्रधान श्यामलाल खोड ने 16 मार्च रविवार को महिला व बच्चे की राजकनाल नहर में कूदकर जान बचाई थी। ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल के साथ हनुमानगढ़ से आ रहे थे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इसी दौरान टिब्बी के पास रास्ते में राजकनाल के पुल पर इन्होंने महिला व बच्चे को नहर में छलांग लगाते हुए देखा। इसके बाद एमएलए भरत सिंह बैनीवाल ने तुरंत अपनी गाड़ी रूकवाई। इसके बाद श्यामलाल खोड व सरपंच कृष्ण खोथ ने बिना सोचे समझे बहादुरी का परिचय देते हुए नहर में कूद गए। मां-बेटे की आवाजें सुनकर दोनों नौजवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उनको सकुशल बाहर निकाल लिया। इस बहादुरी के लिए विद्यालय परिवार ने दोनों नौजवानों को बहादुरी अवार्ड से सम्मानित किया, ताकि हम इनसे प्रेरणा ले सकें और जहां भी अवसर मिले अपने धर्म का पालन करते हुए लोगों के काम आ सकें। इस अवसर पर सुरेंद्र सहारण, महावीर शर्मा, बनवारी लाल खोथ, भीम सिंह डूडी, रामकृष्ण खोथ, कुलवंतो बैनीवाल, रोहतास जांगड़ा, विक्रम खोथ, विक्रम सैनी, राजवीर खोथ, रामकुमार खोथ मौजूद रहे। (Arniyawali)
ये भी पड़े –Ailanabad थाना प्रभारी ने मेडिकल एसोसिएशन व स्टोर संचालकों की बैठक ली।