सिरसा।(सतीश बंसल) हरियाणा में सरकारी स्कूल के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मिशन बुनियाद कार्यक्रम के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां की 5 छात्राओं ममता, सुमन, वसुंधरा, इच्छा, गायत्री का चयन हुआ। सुपर-100 में रजनी का चयन होने पर प्राचार्य सतबीर डिढारिया ने चयनित होने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस कार्यक्रम के तहत नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन और किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना जेसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। इन बच्चों को बुनियाद सेंटर में कोचिंग दी जाएगी और सभी बच्चे ऑनलाइन ही इन बुनियाद सेंटर से टेबलेट के जरिए कोचिंग लेंगे। सभी चयनित को जेईई, नीट और एनडीए की नि:शुल्क कोचिंग मिलेगी। (The School Administration Honored The Selected Girl Students)
ये भी पड़े – जिला प्रशासन ने किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है: औलख दूसरे दिन भी सील रहा डीसी कार्यालय का मुख्य गेट|
प्रवक्ता गणित डा. अनिल कुमार और प्रवक्ता गणित रीतू का इन बच्चों की तैयारी कराने में विशेष योगदान रहा। इन परीक्षाओं के लिए छात्रों को प्रथम स्तर पर शुरू से ही मजबूती दी जाएगी और बुनियाद सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं सुचारू रहेगी। विद्यालय प्रवक्ता दलबीर सिंह ने बताया कि चयनित होने वाली छात्राओं को और सुपर-100 में चयनित होने वाली छात्रा रजनी को विद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता राजेश कुमार, सरिता चौधरी, अंकिता, सोहन सिंह, लीलाधर, विशन लाल, रामनिवास शास्त्री, संदीप कुमार सहित विद्यालय का स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।(The School Administration Honored The Selected Girl Students)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?