सिरसा, (सतीश बंसल) पात्रांवाली घाम के सेवक भीमदास महाराज ने (Baba Ramdev) कल सांय स्थानीय रेलवे लाइन में बाबा रामदेव का गुणगान किया। जागरण मंडली में सुरेंद्र, अनिलत दीप, मोडूराम दड़बी ने भी बाबा के भजन सुनाएं तथा सुंदर-सुंदर झांकियां भी दिखाई। इस अवसर पर सुरेश कुमार ढोसीवाल, समाजसेवी सुनली बोमरा व कॉलोनी वासियों ने सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई।
ये भी पड़े – शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पॉजिटिविटी एंड इंटरप्रिटेशन इन कम्युनिकेशन पर कार्यशाला का किया आयोजन|
पात्रांवाली घाम के सेवक भीमदास महाराज ने कहा कि बाबा के दरबार में आने से सभी के कष्ट दूर हो जाते हैं इसलिए बाबा के जागरण में अवश्य आना चाहिए। भजन मंडलियों द्वारा दिल को छू लेने वाले भजन सुनाए गए जिस पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?