Chetna Yatra- सिरसा, 27 सितंबर(सतीश बंसल) जींद के अर्जुन स्टेडियम में आयोजित होने वाली वैश्य संकल्प रैली के निमंत्रण हेतु हरियाणा भर का भ्रमण कर पूरी हुई चेतना यात्रा को मिली ऐतिहासिक सफलता की तरह ही जींद रैली भी रिकॉर्डतोड सफलता प्राप्त करेगी।हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, अग्रोहा विकास ट्रस्ट, व हरियाणा प्रदेश अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित की गई 11 दिवसीय वैश्य मोटर साईकिल चेतना यात्रा की समीक्षा हेतु महासम्मेलन की चेतना यात्रा प्रबंधन कोर कमेटी की ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहे राजीव जैन ने कहे।उन्होंने कहा कि चेतना यात्रा की सफलता ने रैली की सफलता पर अग्रिम मोहर लगाने का कार्य किया है।
ये भी पड़े-CMK National Post Graduate College में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
हरियाणा के प्रत्येक जिले में मिले अपार समर्थन के बाद कहा जा सकता है कि वैश्य समाज में सामाजिक एवम् राजनैतिक उत्थान का उद्देश्य चेतना यात्रा ने पूरा किया है। इसी कड़ी में ही वैश्य संकल्प रैली की सफलता इसमें अंतिम मोहर लगाने का काम करेगी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल ने रैली के आयोजन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश उपस्थित पदाधिकारियों को दिए। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री दुर्गादत्त गोयल ने वैश्य समाज की एकता पर बल दिया।युवा प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल ने कहा कि युवा ढोल नगाडे साथ लेकर चलेंगे व उनकी थाप पर उत्साहपूर्वक रैली में शामिल होंगे। (Chetna Yatra)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
महिला प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा तायल ने कहा कि महिलाओं को मिलने जा रहे 33 प्रतिशत आरक्षण की गूंज के बीच बने विशेष उत्साह के चलते महिलाए भी इसमें प्रभावी ढंग से शामिल होगी और वो सभी पीली साड़ी पहन कर रैली में आकर अपनी एकजुटता का परिचय देगी।बैठक में अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा वैश्य संकल्प रैली का समर्थन किए जाने पर अशोक बुआनीवाला सहित उनकी टीम का भी धन्यवाद व्यक्त किया गया।बैठक में अग्रोहा विकास ट्रस्ट व हरियाणा प्रदेश अग्रवाल संगठन की भागीदारी की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इसके साथ साथ चेतना यात्रा के 75 से ज्यादा शहरों में हुए स्वागत कार्यक्रमों के आयोजकों का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया गया।
बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम रोहतक के महापौर मनमोहन गोयल ने चेतना यात्रा की सफलता की बधाई देकर टीम की हौंसलाफजाई की। तत्पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष तरसेम मित्तल, प्रदेश प्रदेश महामंत्री अशोक मित्तल व प्रवीण बंसल, तीनो युवा महामंत्री लक्की सिंगला, ललित महाजन व राहुल गर्ग, रैली व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख रिपुदमन गुप्ता, हिसार जिलाध्यक्ष संजय डालमिया, अंबाला जिला महामंत्री पवन गुप्ता, भिवानी जिला से अंकुर गोयल, विकास सिंगला, स्नेहलता, हेमंत गोयल, अजय सर्राफ, शिव कुमार जिंदल, इत्यादि ने बैठक को सम्बोधित किया। (Chetna Yatra)