आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष, स्वतंत्र तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना पुलिस (Police) की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी पुलिस अधिकारी तथा थाना प्रभारी अपनी ड्यूटी के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए कड़ी सतर्कता व सावधानी बरतें । उक्त निर्देश जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आज पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में जिला के पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की बैठक लेने के उपरांत दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी तथा थाना प्रभारी साथ लगते राज्यों पंजाब व राजस्थान के पुलिस अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर लगातार उनके संपर्क में रहे तथा एक दूसरे का बेहतर सहयोग करें।
ये भी पड़े– INLD प्रत्याशी ने सिरसा सब्जी मंडी में की वोटों की अपील
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लाइसेंसी हथियार शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाना सुनिश्चित करें तथा कानून की अवहेलना करने वाले लाइसेंसी असलाधारकों के खिलाफ कार्रवाई करें। बैठक में पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें तथा सामाजिक व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाहें रखें तथा आम जन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस अवसर पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि पंजाब व राजस्थान सीमा पर स्थापित किए गए पुलिस नाकों पर से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति को बारीकी से चेक करें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस (Police) अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित नाकों के अलावा साथ लगते राज्यों के संदिग्ध मार्गों पर भी औचक नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों के साथ बैठके कर जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनका सहयोग लें तथा आम जन को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में एडिशनल एसपी दीप्ति गर्ग, डीएसपी संजीव बल्हारा, डीएसपी सुभाष चंद्र सहित जिला के सभी थाना, चौकी तथा विभिन्न सेल के प्रभारी उपस्थित रहे ।