Handball Competition – युवा अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं तथा अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें । नशे के खिलाफ चलाए जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अग्रणी भूमिका निभाए तथा और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नशा को समाज से पूरी तरह से नष्ट किया जा सके। अपने लक्ष्य का निर्धारण कर कड़ी मेहनत के बलबूते पर अपनी मंजिल प्राप्त कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें।
उक्त विचार जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के गांव खैरेकां में ग्राम पंचायत खैरेंकां, यूथ क्लब एसोसिएशन तथा लक्ष्य क्लब खैरेकां की ओर से आयोजित हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित युवाओं से आवाह्न किया कि वे नीरज चोपड़ा जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानकर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रयास करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब जिला पुलिस सभी गांवो में युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ेगी तथा समूचे जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं (Handball Competition) का आयोजन करवाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला भर में युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए जिला स्तर पर वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी बास्केटबॉल इत्यादि टीमों का गठन किया गया है, और पुलिस जवान लगातार गांव दर गांव जाकर युवाओं के साथ खेल गतिविधियों में भाग लेकर उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं, जो काफी सार्थक साबित हो रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाए हुए हैं और ओर इसी मुहिम के तहत युवाओं तथा आम लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए लगातार सेमिनार व गोष्ठियों तथा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस जिला सिरसा की ओर से सभी गांवो में ग्राम पंचायतो के सहयोग से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है, ताकि युवा पथ भ्रष्ट होकर नशे की और अग्रसर ना हो सके।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती है, और इस चुनौती से निपटने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आकर अग्रणी भूमिका निभानी होगी । पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर युवाओं तथा ग्रामीणों को संबोधित करता हुए कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सामाजिक आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग ले। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल में है इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना निःसंकोच होकर पुलिस को दें, पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । (Handball Competition)
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां-बाप अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा अपने बच्चों को नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद की गतिविधियों में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें । पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि अगर कोई युवा गलत संगत का शिकार होकर नशे की दलदल में फस गया है तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें, ताकि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उक्त युवा का इलाज करवा कर उसे फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।
आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण की मौजूदगी में वेस्टर्न आर्मी के जवानों तथा भरोखा गांव के बीच हैंडबॉल मैच का आयोजन करवाया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों से कहा कि नशा के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में सराहनीय करने वाले युवाओं तथा ग्रामीणों को सम्मानित भी किया जाएगा । इस अवसर पर डीएसपी जगत सिंह मोर, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेंद्र कंबोज, सुरक्षा शाखा प्रभारी प्रेम कुमार, गांव के सरपंच सुमन, क्लब प्रधान नवजोत, हैंडबॉल कोच संदीप कुमार ,राजकुमार तथा लवप्रीत सहित अनेक युवा तथा ग्रामीण मौजूद रहे। (Handball Competition)