सिरसा।(सतीश बंसल) दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से सप्ताह ज्ञान यज्ञ श्रीमद् भागवत कथा के प्रचार हेतु संध्या फेरी का आयोजन लगातार जारी है। इस श्रृंखला के अंतर्गत तीसरी संध्या फेरी निकाली गई, जिसका आरंभ श्री दुर्गा मंदिर नजदीक, सी एम के कॉलेज से किया गया। इस संध्या फेरी में शहर के गणमान्य सज्जन पहुंचे। प्रवीण नागपाल, सुरेश पंडित व दिव्य ज्योति जाग्रती संस्थान के प्रचारक स्वामी प्रेम प्रकाश नंद द्वारा प्रभु का पूजन करवा और नारियल फोड़ कर किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर भक्तों ने काली कमली वाला मेरा यार है, छोटी-छोटी गईया छोटे-छोटे ग्वाल छोटो सो मेरा मदन गोपाल… भजनों का सु मधुर गायन किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रवक्ता स्वामी प्रेमप्रकाशानंद ने बताया कि 30 अगस्त 2014 को एक समाचार पत्र में खबर आई कि 15 साल के दो बच्चों ने एक मोबाइल चार्ज नाम का एक यंत्र आविष्कार किया था। इस यंत्र को जब अपने जूते के तलवों से जोड़ा जाता है, तब चलते समय यह यंत्र विद्युत पैदा करता है। इतनी मात्रा में विद्युत पैदा हो जाती है, जिससे आप अपने मोबाइल को चलते हुए भी चार्ज कर सकते हैं। खोज का उद्देश्य था, अगर कहीं हमें विद्युत की सप्लाई ना मिले। तब भी हमारा संबंध बाहरी प्रवेश से न टूटे। हमारा मोबाइल चालू रहे।
सोचने की बात है। हमें हमारी बाहरी दुनिया से जुड़े रहने की कितनी चिंता है। आज के नए-नए आविष्कार की जनक यही चिंता बनी हुई है। इसी चिंता के हल स्वरूप तकनीकी सुविधाएं जोड़ी जा रही है। परंतु कमाल है कि अपने भीतर की दिव्यता से जुडऩे की हमें कोई चिंता नहीं। उसे परम सत्ता से संबंध कैसे जुड़ेगा और कैसे अभिराम बना रहेगा, इसके बारे में हमारी कोई सोच नहीं। क्या भक्ति पथ का भी कोई चार्जिंग यंत्र है, कोई ऐसा सूत्र जो हमें सदा अपने गुरु या भगवान से जोड़े रखे।
ये भी पड़े-शिवरात्रि महोत्सव पर जरूरतमंद महिलाओं को पांच सिलाई मशीन वितरित की
ऐसे ही सूत्र बताने के लिए हमारे बीच दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक सर्व आशुतोष महाराज की परम शिष्या साध्वी कालिंदी भारती अपनी टीम के साथ 5 सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक अनाज मंडी शेड नंबर एक सिरसा के अंदर श्रीमद् भागवत कथा करने के लिए पहुंच रही है। आप सभी शहरवासी सपरिवार इस भव्य कथा में आमंत्रित हैं और इस कथा के दौरान सभी संगत के लिए भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। इस अवसर पर प्रदीप मेहता राजेंद्र सुधा, दिनेश मदन, अनिल सुखेजा, मनोहर लाल सेतिया, लक्ष्य सर्राफ , राजेश मल्होत्रा भी विशेष तौर पर पहुंचे। श्री दुर्गा मंदिर महिला संकीर्तन मंडल से ममता, सीमा मित्तल, नीतू गोयल, इंदिरा चोपड़ा, सरोज शर्मा, सोनिया, अनीता, संतोष शर्मा विशेष रूप से पहुंचे।