Patients – देशभर में संपन्न हुई नीट की परीक्षा में ग्लोबल निवासी प्रवीण शर्मा की पुत्री तेजस्विनी शर्मा ने 720 अंकों में से 700 अंकों की प्राप्ति कर अपने अभिभावकों व सिरसा जिले का नाम रोशन किया है। तेजस्विनी शर्मा की इस उपलब्धि पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शगनजीत सिंह गिल व युवा जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता नितिन टांडी ने उनके आवास पर जाकर तेजस्विनी शर्मा का मिठाई खिलाकर व पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
ये भी पड़े– Amavasya पर श्री राधे निष्काम सेवा मंच ने लगाई छबील
इस अवसर पर जेजेपी के दोनों पदाधिकारियों ने तजेस्विनी शर्मा के साथ-साथ उनके पिता प्रवीण शर्मा व उनकी माता प्राध्यापिका मोनिका शर्मा को समस्त जेजेपी परिवार की ओर से शुभकामना दी। इस दौरान स्वयं तेजस्विनी शर्मा ने कहा कि उनका आरंभ से ही चिकित्सक बनने का ख्वाब था और वे इस दिशा में निरंतर प्रयासरत रही। सिरसा में ही रहकर उन्होंने एक निजी शैक्षिक प्रतिष्ठान से इस परीक्षा की तैयारी की थी और अंतत: किया गया अभ्यास उनके काम आया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तेजस्विनी शर्मा के बकौल वे चिकित्सक बनकर समाज में बीमार व निर्धन लोगों की प्राथमिकता के आधार पर उपचार के माध्यम से सेवा करना चाहती हैं और यही उनके जीवन का अंतिम लक्ष्य है। तेजस्विनी शर्मा के इस सुविचार से प्रभावित होकर जेजेपी पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे इस भलाई के कार्य में जेजेपी परिवार से जो भी अपेक्षाएं करेंगी, उन्हें पूरा किया जाएगा। (Patients)