डबवाली 26 मार्च । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आईपीएस के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस द्वारा सेफ सिटी कैंपेन (Campaign) के तहत महिलाओं को अपराधों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों के प्रति सजग जागरूक करने के लिए चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान जारी रहा । महिला पुलिस की अलग–अलग टीमों ने शहर के अनेक स्थानों पर लड़कियों, महिलाओं को महिला विरुद्ध अपराध के प्रति सजग रहने तथा असामाजिक तत्वों द्वारा की गई किसी भी प्रकार की अभद्र हरकत का डटकर मुकाबला करने के संबंध में जागरूक किया । (Campaign)
ये भी पड़े – सुरक्षा पर समन्वय बैठक: SP विक्रांत भूषण ने की HPC अधिकारियों संग चर्चा!
इसी तरह सब इंस्पेक्टर कमला ने गांव गगां के बस स्टेन्ड पर महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान कहा कि डबवाली की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जगह–जगह जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा तथा आत्मरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, तथा डबवाली एरिया के स्कूलों तथा कॉलेजों के आसपास सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं व पुलिस अधीक्षक डबवाली के निर्देशानुसार स्कूल और कॉलेज के सुबह खुलने तथा छुट्टी होने के समय सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सावधानी बरती जाए तथा वहां पर घूम रहे आवारा किस्म के लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा । (Campaign)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?