PGI में नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा भारी संख्या में रोष प्रदर्शन किया गया। (Nursing Students) दरअसल साल 1990 से PGI अपने B.Sc. नर्सिंग के स्टूडेंट्स से एक बांड पर साइन करवाता था, जिसके तहत PGI द्वारा ही 6 महीने अंतराल में उनकी प्लेसमेंट की जाएगी, लेकिन इसी सेशन से एक स्पीकिंग आर्डर के तहत उन्हें प्लेसमेंट देने से इंकार कर दिया गया है।
ये भी पड़े – Panchkula : साइलेंसर से पटाखे बजाने वाली 14 बुलेट मोटरसाईकिल जब्त|
हालाँकि सितंबर 2022 में PGI द्वारा तकरीबन 370 पदों को भरने का दावा भी किया गया था। लेकिन 9 महीने इंतज़ार करने के बाद भी नौकरी न मिलने और PGI के तरफ से लिए गए यू-टर्न के कारण के कारण छात्र काफी गुस्से में है और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। (Nursing Students) जानकारी के लिए आप को बता दें कि PGI की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर्स के करीब 250 पद ख़ाली हैं। अब देखना ये है कि नर्सों के भविष्य को लेकर PGI प्रशासन द्वारा क्या रुख़ अपनाया जाता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?