सिरसा। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत आज 28 मई रविवार को (Dera Sacha Sauda) सत्संग भंडारा शाह सतनाम जी धाम सिरसा में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाएगी। इस दौरान डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए 157 मानवता भलाई कार्यों को आगे बढ़ाते हुए अनेक जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी।
ये भी पड़े – पंजाब की तरह हरियाणा में भी बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार: डॉ. अशोक तंवर
सत्संग भंडारा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में होने वाली विशाल रूहानी नामचर्चा का समय सुबह 10 से 12 बजे का रहेगा तथा रूहानी कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सत्संग भंडारा कार्यक्रम को लेकर साध-संगत में खासा उत्साह देखा जा रहा है और साध-संगत आश्रम में पहुंचना शुरू हो चुकी है। वहीं भंडारे में आने वाली साध-संगत की सुविधा के लिए लंगर-भोजन, ट्रैफिक सहित विभिन्न समितियों के सेवादारों ने अपनी ड्यूटियां संभाल ली है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बता दें कि 29 अप्रैल को डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रूहानी पत्र भेजकर वचन फरमाए थे कि सन 1948 में पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने दुनिया का उद्धार करने के लिए डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की और मई महीने में पहला सत्संग फरमाया था। (Dera Sacha Sauda) इसलिए पूरे मई महीने को साध-संगत सत्संग भंडारे माह और 28 मई के शुभ दिन को सत्संग भंडारे के रूप में मनाएगी। इसलिए आज के दिन को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत शाह सतनाम जी आश्रम सिरसा में सत्संग भंडारे के रूप में मना रही है।