मिस यूनिवर्स 2022 के विनर का हुआ ऐलान. इस बार मिस यूनिवर्स का ताज USA की R’Bonney Gabriel ने अपने नाम किया. पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने R’Bonney Gabriel को मिस यूनिवर्स को ताज पहनाया. वहीं भारत की तरफ से भी दिविता राय इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची थी। आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनियाभर से 84 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। इन सभी Contestant को मात देकर मिस यूनिवर्स बनने वाली आर बॉनी गेब्रियल से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी हम आपको इस लेख के जरिए देने वाले हैं।
आर बॉनी गेब्रियल अमेरिका के Houston, Texas की रहने वाली हैं। गेब्रएल की मां अमेरिकी हैं और उनके पिता फिलीपीन्स से हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ टेक्सास से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की हुई है। वहीं वो खुद का ब्रांड भी चलाती हैं। आर बॉनी गेब्रियल इससे पहले भी कई बार वाहवाही लूट चुकी हैं। मिस यूनिवर्स बनने से पहले वो Miss USA भी बन चुकी हैं जो अपने आप में एक बड़ी बात है।
जीत के बाद पहनाया गया 46 करोड़ का ताज
मिस यूनिवर्स बनने के बाद आर बॉनी गेब्रियल को एक खूबसूरत ताज पहनाया गया था जिसकी कीमत 46 करोड़ है। ताज को फेमस लग्जरी ज्वेलर Mouawad द्वारा डिजाइन किया गया है। इस ताज पर ढेर सारे हीरे और नीलम जड़े हुए हैं। पूरे ताज में कुल 993 स्टोन लगे हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुराने कोट से बनाई थी ड्रेस
आर बोनी गेब्रियल ने दिसंबर 2021 में मिस टेक्सास यूएसए जीतने वाली पहली फिलीपिना-अमेरिकन के रूप में इतिहास रचा। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, Miss Texas USA के ओपनिंग नंबर के लिए उन्होंने पुराने कोट से तैयार हुई ड्रेस पहनी थी| मिस यूनिवर्स बनने के बाद से R’Bonney Gabriel को दुनियाभर के उनके चाहने वाले उनको बधाई दे रहे हैं जिसमे हॉलीवुड समेत बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल हैं|