Election – हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के पूर्व चेयरमैन विशाल वर्मा की अगुवाई में शहर के शहीद भगत सिंह चौक में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने लोगों से आशीर्वाद लिया और 25 मई को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की। विशाल वर्मा की धर्मपत्नी व अखिल भारतीय प्रजापति समाज की महिला प्रदेशाध्यक्षा पुनीता वर्मा व कांग्रेस की महिला ब्लाक प्रधान सुनीता मेहता ने शॉल ओढ़ाकर कुमारी शैलजा का अभिनंदन किया। विशाल वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व मीडिया कोर्डिनेटर डा. केवी सिंह को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
ये भी पड़े– Kanda बंधुओं ने महाराणा प्रताप को किया कोटि-कोटि नमन
इस मौके पर कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हैप्पी रानियां विशेष रुप से उपस्थित रहे। संबोधन शुरु करने से पूर्व कुमारी शैलजा ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धाजंली दी। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि यहां के लोगों से मेरा रिश्ता आज की नहीं पीढिय़ों से जुड़ा हुआ है। इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत मान-सम्मान दिया है। आप लोगों की मांग पर ही कांग्रेस पार्टी ने मुझे यहां से प्रत्याशी बनाकर भेजा है। यह चुनाव मेरा नहीं है बल्कि आप सभी लोगों का चुनाव है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई देश में लोकतांत्रित व्यवस्था को बचाने की है और राजनीति को बदलने की है। बदलाव की व्यवस्था में आप सभी लोगों का साथ जरुरी है ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डा. केवी सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है। लोगों को प्रॉपर्टी आईडी व पीपीपी में उलझा कर भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। जनता से किए वादों को पूरा न करके उन्हें धोखा दिया है, जबकि भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके इजाद कर दिए हैं। प्रॉपर्टी आईडी व पीपीपी में लोगों को उलझाकर कर रख दिया है। विशाल वर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ा, किसान, मजूदर, व्यापारी, महिलाएं, युवा सभी वर्ग इस सरकार से परेशान है और मुक्ति पाना चाहते हैं। (Election)
युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। इस दौरान विनीत कंबोज, संदीप नेहरा, डा. वीके चौधरी, मलकीत सिंह खोसा, स्वर्ण सिंह जज, भुवनेश मेहता सहित अन्य उपस्थित थे। जनसभा स्थल पर पहुचंने से पूर्व कुमारी शैलजा व विशाल वर्मा ने शहर के मेन बाजार में रोड शो निकालकर दुकानदारों का अभिवादन करते हुए उनसे वोटों की अपील की। मेहता पैट्रोल पंप से यह रोड शो आरंभ होकर शहीद भगत सिंह चौक पर पहुंचा। फौजी बैंड व ढोल की थाप पर कार्यकत्र्ता झूमते हुए साथ-साथ चल रहे थे। दुकानदारों ने फूल-मालाएं पहनाकर बहन कुमारी शैलजा का जोरदार अभिनंदन किया।