हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ की राज्य कमेटी बैठक राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन रोहतक में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव सुमेर सिवाच ने किया। बैठक में सर्व कर्मचारी संघ के महासचिव नरेश कुमार विशेष रुप से उपस्थित रहे और पूरे हरियाणा के कर्मचारियों से एकजुट होकर सांझे संघर्ष की ओर बढऩे का आह्वान किया। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र दिनोद व महासचिव सुमेर सिवाच ने बैठक में सरकार की वादाखिलाफी व मानी गई मांगों को लागू नहीं करने के सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा 4 फरवरी को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की रोहतक रैली (Rohtak Rally) में हजारों रोडवेज कर्मचारी भाग लेंगे।
ये भी पड़े– श्री खाटू श्याम धाम में वार्षिक महोत्सव (Annual Festival) 17 फरवरी से
उन्होंने कहा कि 16 फरवरी को ट्रेड यूनियनों व ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर हो रही हिट एंड रन कानून के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल में चक्का जाम करने की रणनीति को लेकर 10 फरवरी को यूनियन राज्य कार्यकारिणी बैठक बुलाई है। संगठन को मजबूत करने के लिए डिपूओं के प्रभारी सभी डिपुओं में कार्यकारिणी की मीटिंग करके रैली व हड़ताल की तैयारी करेंगे। इस अवसर पर राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद व राज्य महासचिव सुमेर सिवाच ने कहा कि सरकार द्वारा बार-बार की जा रही वादाखिलाफी व टरकाऊ रवैये से कर्मचारियों में भारी रोष है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सरकार व विभाग के उच्चाधिकारी रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के लिए गंभीर नहीं है। रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर सरकार की वादाखिलाफी का जवाब देने के लिए 16 फरवरी की राष्ट्रीय हड़ताल की सफलता के लिए 2 फरवरी से डिपुओं में गेट मीटिंग अभियान शुरू किया जाएगा। इस मौके पर राज्य वरिष्ठ उपप्रधान शिवकुमार श्योराण, कोषाध्यक्ष सुशील इक्कस, मुख्य संगठन सचिव रमेश श्योकन्द, उप महासचिव पवन शर्मा, मुख्य सलाहकार इन्द्र सिंह बधाना, उप प्रधान जयकुंवार दहिया, राजकुमार चौहान, संगठन सचिव नरेंद्र सांगा व जुबैर खान, सचिव सुबेसिंह धनाणा, एसकेएस प्रैस सचिव पृथ्वी सिंह चाहर व कार्यालय सचिव सतबीर मुंढाल, राज्य कमेटी सदस्य महीपाल, मोनू अम्बाला सहित अन्य नेताओं ने सरकार की वादाखिलाफी व जनविरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की। (Rohtak Rally)