सिरसा। ।(सतीश बंसल इंसां ) डेरा सच्चा सौदा के एमएसजी भारतीय खेल गांव में चल रही तीन दिवसीय 56वीं हरियाणा स्टेट स्कूल टूर्नामेंट 2023 (Haryana School State Tournament 2023 ) का वीरवार को समापन हो गया। समापन समारोह में सहायक जिला शिक्षा अधिकारी खेल अनिल कुमार व सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल हरबंस सिंह ने शिरकत की और विजेता खिलाडिय़ों को ट्राफी व कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। लड़कों की जूडो प्रतियोगिता में सोनीपत ओवरऑल चैंपियन बना। जबकि कैथल रनरअप रहा।
वहीं झज्जर की टीम तृतीय स्थान पर रही। स्विमिंग व वाटर पोलो प्रतियोगिता में गुरुग्राम पहले, फरीदाबाद दूसरे व झज्जर तीसरे स्थान पर रहा। इन प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय रहने वाली टीमों से खिलाडिय़ों का चयन करके राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर पर जूडो कोच रणबीर नैन, निर्मला नैन, स्विमिंग कोच कैप्टन गूगन सिंह, प्रवीन सिंह, अनिल शर्मा, शक्ति सिंह रोहतक, सोनीपत से सतपाल पीटीआई, पंचकुला में नीशा, गुरुग्राम से जसवंत, झज्जर से अनिल कुमार, कैथल से राजेश कुमार, गुरदीप सिंह, वालीबॉल से दयाराम, अमित कुमार सहित शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान से अमनप्रीत, गजेंद्र सिंह, प्रवीन कुमार सहित अन्य ने सहयोग किया। (Haryana School State Tournament 2023 )
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जूडो कोच रणबीर सिंह नैन ने बताया कि जूडो में सोनीपत जिला की टीम 47 अंकों के साथ पहले पायदान पर रही है। सोनीपत ने 4 गोल्ड, 7 सिल्वर व 5 ब्रान्ज पदक हासिल किए है। कैथल जिले की टीम 42 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही है। कैथल ने 5 गोल्ड, 2 सिल्वर व 8 ब्रांन्ज पदक अपने झोली में डाले है। झज्जर की टीम 37 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही है। झज्जर ने 4 गोल्ड, 6 सिल्वर व 3 ब्रान्ज पदक जीते है।शहीद भगत सिंह खेल परिसर में हुई लड़कियों की वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंडर-14 आयु वर्ग में करनाल प्रथम, कैथल द्वितीय व हिसार तृतीय स्थान पर रहा है। अंडर-17 आयु वर्ग में राई पहले, कैथल दूसरे व जींद तीसरे पायदान पर रहा है। इसी प्रकार अंडर-19 में पानीपत, करनाल व हिसार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहा है।