Haryana State School Tournament 2023 -सिरसा।।(सतीश बंसल इंसां )डेरा सच्चा सौदा स्थित एमएसजी भारतीय खेल गांव में चल रही तीन दिवसीय 56वीं हरियाणा स्टेट स्कूल टूर्नामेंट 2023 में दूसरे दिन बुधवार को भी मुकाबले जारी रहे। बुधवार को अंडर-14,17 व 19 आयु वर्ग स्विमिंग व वाटर पोलो में लड़के व लड़कियां, जूडो में लड़के व वॉलीबॉल में लड़कियों की टीमों ने अपने खेल का जौहर दिखाया। स्विमिंग प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सहायक जिला शिक्षा अधिकारी खेल अनिल कुमार, सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल हरबंस सिंह, स्विमिंग कोच कैप्टन गुगन सिंह, रणबीर नैन, सुधीर कौशिक सहित अन्य प्रशिक्षकों द्वारा कैश प्राइज देकर सम्मानित किया।
वॉलीबॉल में शुरू हुए क्वाटर फाइनल मुकाबले-वॉलीबॉल के अंडर-14 आयु वर्ग की लड़कियों में सिरसा ने महेंद्रगढ़, करनाल ने गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र ने झज्जर को हराया। इसके पश्चात क्वाटर फाइनल में रोहतक ने रेवाड़ी, कैथल ने सिरसा को, करनाल ने राई को अगले दौर में प्रवेश किया। अंडर-19 आयु वर्ग में पानीपत ने गुरुग्राम, करनाल ने झज्जर, कुरुक्षेत्र ने सिरसा, कैथल ने सोनीपत, भिवानी ने चरखीदादरी को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इसी आयु वर्ग के क्वाटर फाइनल में करनाल ने फतेहाबाद, जींद ने कुरुक्षेत्र, हिसार ने कैथल और पानीपत ने भिवानी को पटखनी दी। इसी प्रकार अंडर-17 आयु वर्ग में राई ने सिरसा, सोनीपत ने रोहतक, फतेहाबाद ने करनाल, जींद ने भिवानी व कैथल ने कुरुक्षेत्र को मात दी। (Haryana State School Tournament 2023 )
———————-
स्विमिंग में दूसरे दिन अंडर-19 आयु वर्ग के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल लड़कों में सोनीपत का पुर्ब पहले, पानीपत का शुभम दूसरे व जींद का नीतू तीसरे स्थान पर रहा। इसी आयु वर्ग के 800 मीटर फ्रीस्टाइल लड़कियों के वर्ग में रौनक गुरुग्राम ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि सिरसा की निभा व संजना ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर बटरफ्लाई लड़कों में गुरुग्राम का शीर्ष शर्मा प्रथम, झज्जर का लक्ष्य व राहुल द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहा। 200 मीटर बटरफ्लाई लड़कियों के वर्ग में सौम्या चटर्जी पहले, हिसार की
कनिष्का व इशिता ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
————————
स्विमिंग के अंडर-19 आयु के 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में झज्जर का दक्ष, दिक्षांत, लक्ष्य व साहिल की टीम प्रथम, जींद के नीतू, हिमांशु, विजय व साहिल की टीम द्वितीय व अंबाला के रोबिन, अजय, सचिन व पारस की टीम तृतीय स्थान पर रही। इसी आयु वर्ग की लड़कियों में गुरुग्राम की रौनक, वीरा, सुहानी व काम्या की टीम पहले, हिसार की यामिनी, प्राप्ति, अर्णवीर व इशिता ने दूसरा व सिरसा की नीशू, निभा, संजना व सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। (Haryana State School Tournament 2023 )
————————–
अंडर-17 आयु वर्ग की स्विमिंग 800 मीटर फ्रीस्टाइल लड़कों में रोहतक का मयंक व अभिमन्यू पहले व दूसरे स्थान पर रहे। जबकि जींद के विश्वदीप को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इसी आयु वर्ग के लड़कियों में रोहतक की हर्षिता, जींद की रीतिका व रोहतक की सुनैना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बटरफ्लाई लड़कों में रोहतक का मयंक,गुरुग्राम का रीजुल व जींद का कार्तिक क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों में झज्जर की मोहिनी, अंबाला की कुनाल ठाकुर व पानीपत की ओजस्वनि क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।(Haryana State School Tournament 2023 )
ये भी पड़े-Superintendent of Police , डबवाली ने नवनिर्मित कार्यालय पुलिस अधीक्षक डबवाली का किया शुभारम्भ
——————————-
अंडर-17 आयु वर्ग 45 किलोग्राम के जूडो में हिसार का चिराग, सिरसा का बृज, कुरुक्षेत्र के सूरज कुमार ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। इसी आयु वर्ग की 81 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक का हर्ष प्रथम व झज्जर का रोहित द्वितीय रहा। अंडर-19 आयु वर्ग 40 किलाग्राम भार वर्ग में कैथल का सचिन, हिसार का वरूण व भिवानी का रोहित क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।