पंचकूला मार्च 22: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के (Tie and dye competition) कुशल नेतृत्व में गृह विज्ञान विभाग की ओर से टाई एंड डाई प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों द्वारा कपड़े पर टाई और डाई किए गए सुंदर पैटर्न देखें और उनसे बातचीत की। प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रंपल टाई एंड डाई, स्पाइरल टाई एंड डाई, सनबसर्ट टाई एंड डाई किए गए।
छात्राओं ने सर्पिल टाइ डाई पैटर्न, धारियों टाई डाई पेटर्न द्वारा कपड़ों को रंगा। टाई एंड डाई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की मनप्रीत कौर , द्वितीय स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की अंजलि और तृतीय स्थान बीए द्वितीय वर्ष की रीना रही। (Tie and dye competition) प्रस्तुत कार्यक्रम गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर सोनाली के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर नीना शर्मा और प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु रही।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?