चंडीगढ़। टिफिन बम: चंडीगढ़ की बुड़ैल मॉडल जेल के बाहर शनिवार देर शाम 7:30 बजे एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल के जवान जब बड़ेल मॉडल जेल के बाहर रूटीन चेकिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर इस बैग पर पड़ी। पुलिस जवानों ने इस संदिग्ध बैग को खोल कर तलाशी ली तो उसमें एक टिफिन बम और डेटोनेटर बरामद किया गया।
बैग में टिफिन बम और डेटोनेटर देख जेल के अंदर अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी और एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को दी गई। सूचना पाते ही चंडीगढ़ पुलिस के आपरेशन सेल क्राइम ब्रांच बम स्क्वायड और मोहाली पुलिस के आपरेशन सेल की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
आतंकियों को भगाने की हो सकती है साजिश पुलिस कर रही जांच
मॉडल जेल में इस समय दो आतंकी बंद है। पुलिस के सूत्रों की माने तो हो सकता है कि इन दोनों आतंकियों को जेल से भगाने के लिए कोई प्लानिंग की गई हो। जिसके तहत जेल के बाहर से संदिग्ध परिस्थितियों में बैग में टिफिन बम और डेटोनेटर बरामद किया गया है। बता दें इस समय बुड़ैल मॉडल जेल में पंजाब के पूर्व मुख्य मंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड और बुडैल जेल ब्रेक कांड के दो आतंकी जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह भ्योरा बुडैल जेल में बंद है। चंडीगढ़ पुलिस की मानें तो हो सकता है कि इन आतंकियों को जेल से भगाने को लेकर इनके ग्रुप के अन्य सदस्यों ने कोई साजिश रची हो ।
पुलिस की खुफिया एजेंसी को कई दिनों से बुडैल जेल को लेकर मिल रहे थे इनपुट
सूत्रों के मुताबिक कई दिनों से पुलिस को बुड़ैल जेल के आसपास संदिग्ध वस्तुओं के बारे में इनपुट्स मिल रहे थे। जिसके चलते पुलिस पूरी तरह से बुड़ैल जेल के आसपास मुस्तैद थी। ऐसे में शनिवार शाम के समय एक पुलिसकर्मी ने ही पुलिस कंट्रोल रूम पर बुड़ैल जेल की दीवार पर विस्फोटक सामग्री पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही शहर के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल, एसपी सिटी केतन बंसल क्राइम ब्रांच के इंचार्ज राजीव कुमार डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र पटियाल, आपरेशन सेल की टीम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। वही बम डिस्पोजल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की और आखिर में बम को कब्जे में लेकर आर्मी को सूचना दी गयी। देर रात तक पुलिस की छानबीन जारी थी। पुलिस ने बुड़ैल जेल के आसपास चौकसी बढ़ा दी है। फिलहाल रात तक पुलिस की सर्च जारी थी। वहीं आर्मी बम को लेकर यहां से चली गई।
मॉडल जेल के आसपास के इलाके की पुलिस ने की घेराबंदी
मॉडल जेल के बाहर दीवार के पास संदिग्ध बैग में टिफिन बम और डेटोनेटर बरामद होने के बाद से मॉडल जेल के 2 किलोमीटर के दायरे में सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को जेल के अंदर यहां आस-पास जाने नहीं दिया जा रहा है।
—-
“चंडीगढ़ पुलिस इस मामले को लेकर अपनी सभी सोर्स और एजेंसीयो से इस घटना का पता लगाने में जुटी है आखिरकार यह बैग किस तरह जेल की दीवार तक पहुंचा। जेल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल इस बैग से बरामद हुए टिफिन बम और डेटोनेटर को सेना के हवाले कर दिया गया है।
-कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी, चंडीगढ़ पुलिस