Happy 33rd Birthday Tiger Shroff: बॉलीवुड के बेहद जाने माने एक्टर ‘जैकी श्रॉफ’ के लाडले बेटे ‘टाइगर श्रॉफ’ (@tigerjackieshroff) का आज 33वा जन्मदिन हैं. वैसे तो हम सब जानते ही हैं की ‘टाइगर’ के बचपन का नाम जय हेमंत श्रॉफ हैं, लेकिन पिता ‘जैकी श्रॉफ’ अपने बेटे को प्यार से ‘टाइगर’ कहकर बुलाते हैं जिस कारण अब सभी उन्हें पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत पूरा विश्व ‘टाइगर श्रॉफ’ के नाम से जनता हैं| फ़िल्मी दुनिया में भी टाइगर ने इसी नाम से अपनी पहचान बनाई|
टाइगर की फ़िल्मी दुनिया में एंट्री जून 2014 में हुई थी. जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘Heropanti’ में डेब्यू किया था. इस फिल्म में टाइगर ने मुख्य भूमिका निभाई थी साथ ही इस फिल्म में उनकी लीड एक्ट्रेस कृति सेनन थी. जिसके बाद टाइगर ने कई हिट मूवीज दी हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बॉलीवुड जगत में टाइगर श्रॉफ अपने डांस तथा अपने करतब अर्थात स्टंट के लिए काफी जाने जाते हैं. टाइगर की फैन फोल्लोविंग दुनियाभर में हैं इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, टाइगर के 36.3 मिलियंस हैं. सिर्फ इतना ही नहीं आज टाइगर के जन्मदिन पर उनके फैंस द्वारा उनको बहुत सारी बधाईया भी दी जा रही हैं. (Tiger Shroff) बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने भी टाइगर को उनके ख़ास दिन पर अपने Insta Stories में मैंशन करते हुए उन्हें ‘Happy Birthday Tiggy’ कहकर जन्मदिन की बधाई दी|