दशहरे (Dussehra) के त्यौहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने तथा रावण दहन कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से सर्तक हो गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया है कि दशहरे के पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण व भाईचारे के साथ संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है ।उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है तथा रामलीला कमेटी को एडवाइजरी के माध्यम से विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
ये भी पड़े – घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से करवाया जाएगा अवगत: Amir Chawla
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस संबंध में जिला के सभी थाना प्रभारियों तथा पुलिस अधिकारियों व ड्यूटी पर तैनात होने वाले पुलिस कर्मचारियों को कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं । पुलिस अधीक्षक द्वारा दशहरे के पर्व पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा की दृष्टि के मध्य नजर आयोजकों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। विजयदशमी पर्व को शांतिपूर्वक मनाने व रावण दहन को लेकर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं । शहर में निकाले जाने वाली शोभा यात्राओं के चलते प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है, तथा जाम की स्थिति से निपटने के लिए यातायात पुलिस द्वारा ठोस प्रबंध किए जा रहे हैं। (Dussehra)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से दशहरे (Dussehra) के त्योहार को मनाने तथा रावण दहन को लेकर पहले से ही कार्य योजना तैयार कर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल के गेटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं, वहीं कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर पुलिस कर्मचारियों की ड्युटियां लगाई गई है, जोकि व्यवस्था पर लगातार नजर रखेंगे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यातायात पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में लगाया गया है, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे । उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस व रिकवरी वाहन भी लगाए गए हैं । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि झांकी निकालने के दौरान शहर के अंदर पीसीआर तथा बाइक सवार राइडर भी नियुक्त किए जाएंगे तथा सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा ।