Today’s Horoscope 1 August 2025 | Aaj ka Rashifal 1 August 2025
01 अगस्त 2025 श्रावण शुक्ल अष्टमी शुक्रवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री सिद्धार्थ नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2082 श्री शक संवत 1947 श्रावण शुक्ल अष्टमी शुक्रवार, ईस्वी 01 अगस्त 2025, श्री सूर्य नारायण उत्तरायन, वर्षा ऋतु।
सूर्य उदय प्रातः 05.40 सूर्यास्त सायं 19.14।
राहुकाल मध्याह्न 10 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 27 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।
पूर्ण रात्रि अष्टमी तिथि रहेगी।
स्वाति नक्षत्र रात्रि 03 बजकर 41 मिनट तक उपरांत विशाखा नक्षत्र रहेगा।
शुभ योग प्रातः 05 बजकर 30 मिनट तक उपरांत शुक्ल योग रहेगा।
विष्टि करण मध्याह्न 18 बजकर 12 मिनिट तक उपरांत बव करण रहेगा।
01 अगस्त से 31 अगस्त तक के व्रत एवं त्यौहार
01 अगस्त– मासिक दुर्गाष्टमी
04 अगस्त– सावन का चौथा सोमवार
05 अगस्त– मंगला गौरी व्रत, पुत्रदा एकादशी
06 अगस्त– बुध प्रदोष व्रत
08 अगस्त– वरलक्ष्मी व्रत, हयग्रीव जयन्ती
09 अगस्त– रक्षाबंधन, गायत्री जयंती, नारली पूर्णिमा, संस्कृत दिवस, सावन पूर्णिमा व्रत
10– भाद्रपद प्रारंभ
12 अगस्त– बहुला चतुर्थी, हेरम्ब संकष्टी
14 अगस्त– बलराम जयन्ती
15 अगस्त– कृष्ण जन्माष्टमी स्मार्त
16 अगस्त– कृष्ण जन्माष्टमी वैष्णव, दही हांडी
17 अगस्त– सिंह संक्रांति
19 अगस्त– अजा एकादशी
20 अगस्त– बुध प्रदोष व्रत
21 अगस्त– मासिक शिवरात्रि
22 अगस्त– पिठोरी अमावस्या
23 अगस्त– भाद्रपद अमावस्या, चंद्र दर्शन
25 अगस्त– वराह जयन्ती
26 अगस्त – हरतालिका तीज
27 अगस्त– गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
28 अगस्त– ऋषि पंचमी, संवत्सरी पर्व, स्कंद षष्ठी
30 अगस्त– ललिता सप्तमी
31 अगस्त– राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ, दूर्वा अष्टमी
Today’s Horoscope 1 August 2025 | Aaj ka Rashifal 1 August 2025
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 05 बजकर 40 मिनट से 07 बजकर 22 मिनट तक
लाभ 07 बजकर 22 मिनट से 09 बजकर 04 मिनट तक।
अमृत 09 बजकर 04 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट तक
शुभ 12 बजकर 27 मिनट से 14 बजकर 08 मिनट तक।
आज चंद्रबल मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा दिन रात तुला राशि पर संचार करेगा
मेष- आज आप अपने निर्धारित कार्य समय पर पूरा करेंगे, सहकर्मी सहयोग करेंगे. किसी पुराने करीबी से मुलाकात हो सकती है, सेहत अच्छी रहेगी.कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
वृषभ- आज आपको धन लाभ होगा, लेकिन बीमारी पर खर्च बढ़ सकता है. दोस्तों का साथ मिलेगा. कारोबारियों को उनका रुका पैसा मिलेगा. जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें.
मिथुन- आज आपका सहकर्मियों के साथ तनाव दूर होगा और उनसे लाभ भी होगा, लेकिन अपनी वाणी पर संयम रखें. कार्य में सफलता मिलेगी लेकिन आज ज्यादा भावुक रहेंगे.
कर्क- आज के दिन परिवार में कलह हो सकता है, तनाव बढ़ेगा. खर्च बढ़ेगा, सेहत बिगड़ सकती है.जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें.परिवार के साथ बैठकर सारी बातें सुलझा लें.
ये भी पड़े-एसएईएल ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के किसानों को जलवायु-अनुकूल कृषि पद्धतियों पर जागरूक किया
सिंह- आज आप कानूनी मामलों से दूर रहें, तनाव से दूर रहें. दुर्घटना का योग है, वाहन सावधानी से चलाएं. घरवालों से किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है.इसलिए सब काम शांति से करें.
कन्या- आज आप क्रिएटिव तरीके से काम पूरे करेंगे, किसी से ना उलझे.दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं, आपकी सेहत अच्छी रहेगी. गाड़ी संभलकर चलाएं। किसी तरह की जल्दबाजी ना करे।
तुला- आज आपको विदेश से शुभ समाचार मिलेगा, दोस्तों के साथ दिन बिताएंगे. सेहत अच्छी रहेगी लेकिन काम पूरा करने में आलस करेंगे.परिवार का साथ मिलेगा।किसी यात्रा की योजना बन सकती है।
वृश्चिक- आज आपका कोई नया काम शुरु ना करें, यात्रा टाल दें. वाद-विवाद स दूर रहें, मानहानि का योग है.इसलिए सोच समझकर कार्य करें. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें.
धनु- सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में लाभ होगा. शादी की बात पक्की हो सकती है, घूमने जाएंगे.कोई अच्छी खबर आज मिल सकती है. किसी पुराने दोस्त के साथ मुलाकात हो सकती है.
मकर- आज आपको कारोबार में वृद्धि होगी, मान-सम्मान मिलेगा. रुका पैसा मिलेगा, सरकारी काम बनेंगे. सबसे अहम बात आप जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें. वाणी पर संयम रखें.
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुंभ- आज आपका धनलाभ होगा और परिवार में सुख-शांति रहेगी. बावजूद इसके सोच समझकर निर्णय लें. लेकिन अपनों से तनाव हो सकता है. इसलिए किसी से ना उलझें.
मीन- आज आप फिजूलखर्च से बचें और निर्धारित काम समय पर पूरा करें. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा नहीं है लेकिन सेहत अच्छी रहेगी.सेहत का विशेष ध्यान रखें. किसी से ना उलझें.
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095
www.mahakaljyotish.co.in
#bestastrologer #famousastrologer #jaipurjyotish