Today’s Horoscope 12 April 2024 |आज का राशि फल दिनांक 12 अप्रैल 2024
12 अप्रैल 2024 चैत्र शुक्ल चतुर्थी शुक्रवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री कालयुक्त नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2081 श्री शक संवत 1946 चैत्र शुक्ल चतुर्थी शुक्रवार, ईस्वी 12 अप्रैल 2024, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, वसंत ऋतु।
राहुकाल प्रातः 10 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 27 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक।
चतुर्थी तिथि मध्याह्न 13 बजकर 13 मिनट तक उपरांत पंचमी तिथि रहेगी।
रोहिणी नक्षत्र रात्रि 00 बजकर 51 मिनट तक उपरांत मृगशिरा नक्षत्र रहेगा।
सौभाग्य योग रात्रि 02 बजकर 12 मिनट तक उपरांत शोभन योग रहेगा।
विष्टि करण मध्याह्न 13 बजकर 13 मिनिट तक उपरांत बव करण रहेगा।
01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के व्रत एवं त्योहार
12 अप्रैल: लक्ष्मी पंचमी, विनायक चतुर्थी
13 अप्रैल: मेष संक्रांति, हिन्दू नववर्ष, बैसाखी
16 अप्रैल: मासिक दुर्गाष्टमी
17 अप्रैल: रामनवमी
19 अप्रैल: कामदा एकादशी
20 अप्रैल: वामन द्वादशी
21 अप्रैल: प्रदोष व्रत
23 अप्रैल: हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत
24 अप्रैल: वैशाख मास प्रारंभ
27 अप्रैल: विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत
Today’s Horoscope 12 April 2024 |आज का राशि फल दिनांक 12 अप्रैल 2024
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 06 बजकर 07 मिनट से 07 बजकर 41 मिनट तक
लाभ 07 बजकर 41 मिनट से 09 बजकर 16 मिनट तक।
अमृत 09 बजकर 16 मिनट से 10 बजकर 52 मिनट तक
शुभ 12 बजकर 27 मिनट से 14 बजकर 03 मिनट तक।
आज का चंद्रबल वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक और कुंभ राशि पर प्रातः 08 बजकर 40 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा मेष राशि पर प्रातः 08 बजकर 40 मिनट तक उपरांत वृषभ राशि पर संचार करेगा।
ये भी पड़े–मोटिवेशनल और करियर गाइडेंस (Career Guidance) सेमिनार में एनवी सर ने दिया सक्सेस मंत्र
मेष: आज एक बहुत ही अच्छे समय का आरम्भ हो सकता है , भविष्य के लिए अपनी योजनाएं बनाएं। और उन्हें कारगर करने के प्रयास आरम्भ करें।दूसरों की बताई लकीर पर न चले।
वृषभ: आज अपने मन में समर्पण का भाव बनाएं रखें। इससे न केवल आपके आर्थिक और सामाजिक जीवन में बदलाव और उन्नति होगी बल्कि आपकी आध्यात्मिक प्रगति का भी मार्ग खुलेगा।
मिथुन: आज कई परिस्थिति में बदलाव हो रहा है, इसके साथ अपने आप को भी बदलने का प्रयास करें आप बगैर किसी सिफारिश के अपने विचारों के और ज्ञान के दम पर करियर में आगे बढ़ने का प्रयास करे
कर्क: आज सपनों को साकार करने के लिए प्रैक्टिकल होने की आवश्यकता है। आज नकारात्मक विचारों को, किसी तरह की नाराजगी को अपने मन में प्रवेश भी न करने दें।
सिंह: आज आस पास के लोगों से अनबन होने के आसार हैं। केवल उतना ही काम संभालें जितना आपके लिए सहज हो। आज किसी भी प्रकार की डील बहुत सोच समझ कर सावधानी से करें।
कन्या: आज जरूरत से ज्यादा जल्दी आपके लिए परेशानी पैदा कर सकती हैं। आज आप दूसरों से सिर्फ उतनी ही उम्मीदें रखें, जितनी व्यावहारिक हों।काम को गंभीरता से लें ।
तुला: आज संयम और धैर्य रखने से आपके सब काम हो जाएंगे।आज किसी भी बात को लेकर अड़ियल व्यवहार या सोच न रखें। आवश्यकता से अधिक खर्च करने की प्रवृत्ति रहेगा।
वृश्चिक: आज आप कोई ऐसी योजना बनाएं नहीं जो कम समय में ज्यादा फायदा देने वाली हो। आज दफ्तर में आप जो भी बात करें, वह पूरी तरह तथ्यों पर आधारित हो, अपना अनुमान या अपनी भावनाएं उसमें न जोड़ें।
धनु: आज कोई भी बात कहने और सुनने में स्पष्टता रखे । जो भी गलतफहमी होगी, वह सुनने-समझने या कहने में गलती के कारण हो सकती है। व्यापार और कार्यक्षेत्र से जुड़ी योजनाओं को किसी को बताए नही।
मकर: कार्य की अधिकता आपको परेशान कर सकती है, लेकिन कार्य पूरे होने पर आपको फायदा भी मिलेगा। आप में किसी भी तरह की बुरी लत है, तो आज वह आदत छोडऩे के लिए कदम उठाने का सही समय है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुंभ: आज कोई नया काम या चलते काम को ही किसी नए तरीके से करने की सोचें। भविष्य को लेकर आपकी जो भी उम्मीदें और जो भी सपने हैं, उनके बारे में रचनात्मक ढंग से विचार करें।
मीन: आज आप फालतू बातों को छोड़कर अपने काम पर ध्यान दें। पैसों के मामलों में दूसरे लोग आपको चाहे जितनी भी सलाह दें, आप वही करें, जो आपका मन कहता हो।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095