Today’s Horoscope 12th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 12 सितम्बर 2023
12 सितंबर 2023 भाद्रपद कृष्ण त्रियोदशी मंगलवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 भाद्रपद कृष्ण त्रियोदशी मंगलवार, ईस्वी 12 सितंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, शरद ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 15 बजकर 29 मिनट से 17 बजकर 02 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक।
त्रियोदशी तिथि रात्रि 02 बजकर 24 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि रहेगी।
आश्लेषा नक्षत्र रात्रि 23 बजकर 02 मिनट तक उपरांत मघा नक्षत्र रहेगा।
शिव योग रात्रि 01 बजकर 10 मिनट तक उपरांत सिद्ध योग रहेगा रहेगा।
गर करण मध्याह्न 13 बजकर 09 मिनिट तक उपरांत वनिज करण रहेगा।
01 सितंबर से 30 सितंबर के व्रत एवं त्योहार
12 सिंतबर, मंगलवार- प्रदोष व्रत
13 बुधवार- मासिक शिवरात्रि
14 गुरुवार- भाद्रपद अमावस्या, दर्श अमावस्या
17 रविवार- विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
18 सोमवार- हरतालिका तीज
19 मंगलवार- गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
20 बुधवार: ऋषि पंचमी, स्कंद षष्ठी
22 शुक्रवार- ललिता सप्तमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दुर्गा अष्टमी
23 शनिवार- राधा अष्टमी
25 सोमवार- पार्श्व एकादशी, परिवर्तिनी एकादशी
26 मंगलवार- वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती, कल्की द्वादशी
27 बुधवार- बुध प्रदोष व्रत
28 गुरुवार- गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
29 शुक्रवार- पितृपक्ष प्रारंभ, भाद्रपद पूर्णिमा
30 शनिवार- द्वितीया पितृपक्ष श्राद्ध, आश्विन मास आरंभ
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 09 बजकर 16 मिनट से 10 बजकर 49 मिनट
लाभ 10 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 23 मिनट तक।
अमृत 12 बजकर 23 मिनट से 13 बजकर 56 मिनट तक।
शुभ 15 बजकर 30 मिनट से 17 बजकर 03 मिनट तक।
ये भी पड़े-शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए 27वें भामाशाह पुरस्कार में Hindustan Zinc को 7 पुरस्कार
आज का चंद्रबल वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि पर रात्रि 23 बजकर 02 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा कर्क राशि पर रात्रि 23 बजकर 02 मिनट तक उपरांत सिंह राशि पर संचार करेगा।
मेष: दिन की शुरुआत सामान्य होगी, फिर बेहतर होता जाएगी, काम को टालने की प्रवृत्ति दूर होगी, कुछ नया करने का मन बनेगा पेट में दर्द हो सकता है।
वृष: जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरुरत है, कारोबारी सोच समझकर सौदा करें, ज्यादा लाभ का लोभ न करें, कर्मक्षेत्र में परिवर्तन का योग है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मिथुन: घर के सुख साधनों पर खर्च होगा, धन वृद्धि का योग है। आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे, आय से ज्यादा खर्च होगा दिन सामान्य है।
कर्क: कहीं घूमने जाने का मन बनेगा। मित्रों के सहयोग से कार्य सिद्धि होगी, वाहन सावधानी से चलाएं दिन शुभ है।
सिंह: अधिकारियों पर प्रभाव बना रहेगा, साझेदारों को लेनदेन में सावधानी रखना चाहिए, मन प्रसन्न रहेगा दिन अच्छा है।
कन्या: अपनी सूझबूझ से काम निकलवाने में सफल होंगे। प्रियजन से सुखद भेट होंगी। पुराना चला आ रहा तनाव समाप्त हो जाएगा। दिन अच्छा रहेगा।
तुला: कटुवचन बोलने से बचें। प्रसिद्धि बढ़ने से शत्रु भी परेशान होंगे। विद्यार्थियों को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। दिन उत्तम है।
वृश्चिक: आपकी सही जिद आपकी ताकत रहेगी। काम पूरा कर ही दम लेंगे। पुराना वाहन बेचने का योग है।
धनु: किसी पुराने मित्र से मुलाकात संभव है। पराक्रम में वृद्धि होगी। चिंता मिटेगी। खोया धन मिलेगा। दिन अच्छा है।
मकर: अचानक आई उलझन परेशान कर सकती है मन पर काबू रखे देर से ही सही पर काम पुरे हो जाएँगे,दिन सामान्य है|
Today’s Horoscope 12th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 12 सितम्बर 2023
कुंभ: निर्णय लेने में ज्यादा सोच विचार न करें। दाम्पत्य जीवन खुशहाल रखने के लिए कही घूमने जाने का प्रयास करें। दिन उत्तम है।
मीन: पानी पीकर यात्रा शुरु करें लाभ होगा। सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास न करें। अपने तर्क का प्रयोग कर सही निर्णय लें, लाभ होगा। दिन बेहतर है।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095