Today’s Horoscope 13th December 2023 |आज का राशि फल दिनांक 13 दिसंबर २०२३
13 दिसंबर 2023 मार्गशीर्ष शुक्ल प्रतिपदा बुधवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 मार्गशीर्ष शुक्ल प्रतिपदा बुधवार, ईस्वी 13 दिसंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, हेमंत ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 12 बजकर 20 मिनट से 13 बजकर 39 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त कोई नही।
प्रतिपदा तिथि रात्रि 03 बजकर 11 मिनट तक उपरांत द्वितीया तिथि रहेगी।
ज्येष्ठा नक्षत्र पर प्रातः 11 बजकर 05 मिनट तक उपरांत मूल नक्षत्र रहेगा।
शूल योग मध्याह्न 16 बजकर 16 मिनट तक उपरांत गंड योग रहेगा।
किस्तुघ्न करण मध्याह्न 16 बजकर 10 मिनिट तक उपरांत बव करण रहेगा।
01 दिसंबर से 31 दिसंबर के व्रत एवं त्योहार
16 दिसंबर- धनु सक्रांति, वरद चतुर्थी
17 दिसंबर- विवाह पंचमी
20 दिसंबर- दुर्गाष्टमी व्रत
22 दिसंबर- गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी
23 दिसंबर- वैकुण्ठ एकादशी
24 दिसंबर- अनंग त्रियोदशी व्रत, प्रदोष व्रत
26 दिसंबर- मार्गशीष सत्य पूर्णिमा व्रत, अन्नपूर्णा जयंती
30 दिसंबर- संकष्टी गणेश चतुर्थी
Today’s Horoscope 13th December 2023 |आज का राशि फल दिनांक 13 दिसंबर २०२३
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
लाभ 07 बजकर 06 मिनट से 08 बजकर 25 मिनट तक
अमृत 08 बजकर 25 मिनट से 09 बजकर 43 मिनट तक।
शुभ 11 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 20 मिनट तक
चर 14 बजकर 57 मिनट से 16 बजकर 15 मिनट तक।
आज का चंद्रबल वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि पर प्रातः 11 बजकर 05 तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा वृश्चिक राशि पर प्रातः 11 बजकर 05 मिनट तक उपरांत धनु राशि पर संचार करेगा।
मेष- भाग्य की प्रबलता और संपर्क के बल महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ा सकेंगे. सफलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. प्रबंधन पर जोर दें. भ्रमण मनोरंजन में रुचि लेंगे. दिन श्रेष्ठ.
ये भी पड़े-Today’s Horoscope 12th December 2023 |आज का राशि फल दिनांक 12 दिसंबर २०२३
वृष- परिजनों का साथ मनोबल बढ़ायेगा. रहन सहन बेहतर बना रहेगा. यात्रा संभव है. जल्दबाजी में कार्य न करें. आकस्मिकता बनी रह सकती है. दिन सामान्य से शुभ.
मिथुन- समझदारी और विनम्रता से सभी कार्य बनेंगे. परिवार में सामन्जस्य और शुभता बढ़ेगी. आवश्यक कार्यों में शीघ्रता करें. योजना व्यय बढ़ा हुआ रहेगा. दिन शुभकारक.
कर्क- प्रत्येक अनुभवों से सीख लेने की सोच रखें. कोशिश करें कि अधिक से अधिक मधुर यादें जुड़ सकें. शुभ कार्यों में खर्च बढ़ेगा. आय पूर्ववत बनी रहेगी. दिन सामान्य से शुभ फलकारक.
सिंह- किसी खास के प्रति आकर्षण अनुभव कर सकते हैं. सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. योग्यता प्रदर्शन में आगे रहेंगे. दिन उत्तम फलकारक. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.
कन्या- सबको साधने की कोशिश से अच्छा है अतमूल्यांकन पर भरोसा रखना. मतभेद रखें, मनभेद से बचें. अपनों की ख़ुशी का ध्यान रखें. संसाधन पर्याप्त रहेंगे. दिन सामान्य शुभ.
तुला-संपर्क बेहतर होगा. सामाजिक गतिविधियों में रुचि लेंगे. आलस्य से बचें. दाम्पत्य में प्रेम और सामन्जस्य बना रहेगा. दिन शुभ फलकारक. खानपान पर ध्यान दें. धर्म-मनोरंजन में रुचि रहेगी.
वृश्चिक- घर में मांगलिक कार्य होंगे. अपनों के साथ आनंद से दिन बीतेगा. धन्य धान्य संग्रह को बल मिलेगा. वाणी व्यवहार में मधुरता बढ़ेगी. दिन शुभ फलकारक. सक्रियता बढ़ाएं.
धनु- सृजन एवं स्मरण को बल मिलेगा. निजी जीवन सहज रहेगा. आंशिक प्रयास भी प्रभावी होंगे. भ्रमण मनोरंजन पर जा सकते हैं. दिन श्रेष्ठ फलकारक. सक्रियता बढाएं. जिद से बचें.
मकर- खर्च और निवेश पर जोर बना रह सकता है. रिश्तों को संवारने में रुचि लेंगे. व्यर्थ वार्तालाप और पूर्वाग्रह से बचें. दिखावे पर ध्यान देंगे. दिन सामान्य शुभ. सकारात्मकता बनाए रखें.
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुम्भ- शुभ कार्यों से धन और मान अर्जित कर सकेंगे. अवसरों की अधिकता रह सकती है. पारिवारिक मामलों में हस्तक्षेप से बचें. दिन शुभ फलकारक. पेशेवरता पर जोर दें और मितभाषी बनें.
मीन- पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पैतृक मामले बनेंगे. प्रशासनिक कार्यों को पूरा कर सकते हैं. सहकर्मी सहयोगी रहेंगे. घर परिवार में सुख सौख्य रहेगा. दिन उत्तम फलकारक. सक्रियता बढ़ाएं.
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095