Today’s Horoscope 14thApril 2023 | आज का राशि फल दिनांक 14 अप्रैल 2023
14 अप्रैल 2023 वैशाख कृष्ण नवमी शुक्रवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 वैशाख कृष्ण नवमी शुक्रवार, ईस्वी 14 अप्रैल 2023, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, बसंत ऋतु।
राहुकाल प्रातः 10 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 27 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक।
नवमी तिथि रात्रि 23 बजकर 15 मिनट तक उपरांत दशमी तिथि रहेगी।
उत्तराषाढ़ नक्षत्र प्रातः 09 बजकर 15 मिनट तक उपरांत श्रवण नक्षत्र रहेगा।
सिद्ध योग प्रातः 09 बजकर 35 मिनट तक उपरांत साध्य योग रहेगा।
तैतिल करण मध्याह्न 12 बजकर 27 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।
ये भी पड़े – दुष्कर्म के मामलें में आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया|
01 अप्रैल से 30 अप्रैल के व्रत एवं त्योहार
14 अप्रैल- बैसाखी, मेष संक्रांति
16 अप्रैल- बरूथिनी एकादशी व्रत
17 अप्रैल- मासिक प्रदोष व्रत
18 अप्रैल- मासिक शिवरात्रि
22 अप्रैल- अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
23 अप्रैल- विनायक चतुर्थी व्रत, शंकराचार्य जयंती
27 अप्रैल- गंगा सप्तमी
28 अप्रैल- माता बगलामुखी जयंती
29 अप्रैल- सीता नवमी
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 06 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट
लाभ 07 बजकर 40 मिनट से 09 बजकर 16 मिनट तक।
अमृत 09 बजकर 16 मिनट से 10 बजकर 51 मिनट तक।
शुभ 12 बजकर 27 मिनट से 14 बजकर 03 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा दिन रात मकर राशि पर संचार करेगा।
Today’s Horoscope 14thApril 2023 | आज का राशि फल दिनांक 14 अप्रैल 2023
मेष : माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। कार्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ संबंध में सुधार आएगा। क्या न करें- अपनी एकाग्रता को भंग न होने दें। किसी भी काम में जल्दबाजी न दिखाएं।
वृष : मित्रवर्ग से लाभ होगा। स्वजनों से संपर्क बढ़ेगा और उनके साथ व्यवहार में भी सुधार आएगा। क्या न करें- कोई भी वित्तीय योजना आपके समक्ष आए, तो कल के बारे में सोचकर ही आगे बढ़ें।
मिथुन : आज के दिन विशेष प्रयास करें। सारे दिन खुशी कि अनुभूति प्राप्त होगी। क्या न करें- सहकर्मी ईष्र्यावश आपके विरुद्ध कोई षडय़ंत्र करेंगे, हालांकि आपका अहित नहीं कर सकेंगे।
कर्क : नए लोगों से परिचय आज के दिन आपके लिए आय के नए स्रोत खोल सकता है। क्या न करें- लेन-देन तथा रुपए पैसे के विषय में अंजान व्यक्ति पर भरोसा न करें। सोच-समझकर ही आगे बढ़ें।
सिंह : पारिवारिक और व्यावसायिक क्षेत्र में आपका दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा। घरवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। क्या न करें- कभी-कभी मैं की भावना से मनमुटाव संभव है, अत: सावधानी बरतें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कन्या : आप मकान या जमीन खरीदने के इच्छुक हैं तो आपकी इच्छापूर्ति होगी। क्या न करें- व्यर्थ की बहस से बचने की हर संभव कोशिश करें। एक-दूसरे की भावना को ठेस न पहुंचाएं।
तुला : परिवार के साथ धार्मिक यात्रा हो सकती है। भाइयों के साथ रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी। क्या न करें- कभी झूठ न बोलें। ज्ञान का घमंड न करें। पढ़ाई में एकाग्रता भंग हो सकती है।
वृश्चिक : आपको धन, वस्त्र आदि का सुख प्राप्त होगा। भाग्यवृद्धि का अवसर मिलेगा। क्या न करें- भागीदार-पार्टनर पर भरोसा न करें क्योंकि षडय़ंत्र होने की संभावना रहेगी। हो सके तो अकेले व्यापार करें।
धनु : आज नए कार्य का आरंभ करने के लिए आप उत्साहित रहेंगे। स्नेही मित्रों के समारोह में जाना हो सकता है। क्या न करें- आज लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएं।
मकर : आज मन की उदासीनता आपके भीतर नकारात्मक भावों को उत्पन्न न करे, इसका ध्यान रखिएगा। क्या न करें- आज किसी भी कागजात को बिना देखे या पढ़े हस्ताक्षर न करें।
Today’s Horoscope 14thApril 2023 | आज का राशि फल दिनांक 14 अप्रैल 2023
कुंभ : घर के सदस्यों के साथ आप आवश्यक चर्चा-विचार करेंगे। घर की साज-सजावट में आपकी रुचि बढ़ेगी। क्या न करें- आज क्रोध की मात्रा अधिक रहने से किसी के साथ मनमुटाव न करें।
मीन : आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं। मित्रों के साथ नजदीकियां बनेंगी। क्या न करें- अपने गुस्से पर काबू रखें और जरूरत से ज्यादा वक्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095