Today’s Horoscope 15th December 2023 |आज का राशि फल दिनांक 15 दिसंबर २०२३
15 दिसंबर 2023 मार्गशीर्ष शुक्ल तृतीया शुक्रवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 मार्गशीर्ष शुक्ल तृतीया शुक्रवार, ईस्वी 15 दिसंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, हेमंत ऋतु।
राहुकाल प्रातः 11 बजकर 03 मिनट से 12 बजकर 21 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक।
तृतीया तिथि रात्रि 22 बजकर 32 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि रहेगी।
पूर्वाषाढ़ नक्षत्र पर प्रातः 08 बजकर 10 मिनट तक उपरांत उत्तराषाढ़ नक्षत्र रहेगा।
वृद्धि योग प्रातः 10 बजकर 16 मिनट तक उपरांत ध्रुव योग रहेगा।
तैतिल करण मध्याह्न 11 बजकर 45 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।
01 दिसंबर से 31 दिसंबर के व्रत एवं त्योहार
16 दिसंबर- धनु सक्रांति, वरद चतुर्थी
17 दिसंबर- विवाह पंचमी
20 दिसंबर- दुर्गाष्टमी व्रत
22 दिसंबर- गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी
23 दिसंबर- वैकुण्ठ एकादशी
24 दिसंबर- अनंग त्रियोदशी व्रत, प्रदोष व्रत
26 दिसंबर- मार्गशीष सत्य पूर्णिमा व्रत, अन्नपूर्णा जयंती
30 दिसंबर- संकष्टी गणेश चतुर्थी
Today’s Horoscope 15th December 2023 |आज का राशि फल दिनांक 15 दिसंबर २०२३
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 07 बजकर 06 मिनट से 08 बजकर 26 मिनट तक
लाभ 08 बजकर 26 मिनट से 09 बजकर 44 मिनट तक।
अमृत 09 बजकर 44 मिनट से 11 बजकर 03 मिनट तक
शुभ 12 बजकर 21 मिनट से 13 बजकर 40 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि पर मध्याह्न 13 बजकर 44 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा धनु राशि पर मध्याह्न 13 बजकर 44 मिनट तक उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा।
मेष: लोगों से तालमेल बढेगा तो आपके भाग्य की परतें खुलती चली जाएँगी। ज़िन्दगी का सुख और सुकून भी इसी बात में है की आप लोगों को समझें और किसी भी तकरार से बचे रहें।
ये भी पड़े-Today’s Horoscope 14th December 2023 |आज का राशि फल दिनांक 14 दिसंबर २०२३
वृषभ: आप अगर मन में परेशानियाँ बना लेंगे तो वो परेशानियाँ आपके सामने आकर खड़ी हो जाएँगी। ऐसे में अच्छी भली परिस्थिति के बिगड़ने की भी संभावनाएं बन जाती हैं।
मिथुन: अगर अपने लाभ को बढ़ाना है या अपनी सफलता को सुनिश्चित करना है तो काम के प्रति और ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है। अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए कोशिश तो करनी ही पड़ेगी।
कर्क: कामकाज में सफलता मिलेगी तो उसके कई और अच्छे नतीजे भी प्राप्त होंगे। घर-परिवार में भी सुख बना रहेगा और रिश्तों को सम्भालना भी आसान हो जायेगा।
सिंह: हालात आपको मेहनत करने के लिए उकसा रहे हैं। उसी से आपकी ज़िन्दगी की खुशियों में भी इजाफा होगा। काम के प्रति समर्पण बनाये रखने से वैसे भी फायदा जरुर होता है।
कन्या: पैसे से जुड़े हालात अच्छे हैं क्योंकि उसमे आपकी योजना छुपी हुई है। ऐसे में ही लोगों का समर्थन मिल जाए तो यह आशीर्वाद का काम करता है।
तुला: लोग आपकी बात को समझना चाह रहे हैं और कामकाज में भी आपकी मदद करना चाह रहे हैं, इसी के चलते आपकी अपनी मेहनत में और ज्यादा इजाफा भी हो सकता है।
वृश्चिक: क्योंकि गलती भरा समय है इसलिए ज़ल्दबाज़ी में कोई फैसला न करें। बहुत ज्यादा उत्तेजित होकर अपनी बात कहते चले जाना भी ठीक नहीं होगा।
धनु: आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा समय है क्योंकि धनलाभ बन रहा है, पर कमी है क्योंकि आप उस लाभ को संभाल नहीं पा रहे। बहुत कुछ ऐसा है जो बहुत जल्दी और एक साथ होता चला जा रहा है।
मकर: जो भी कर रहे हैं उसमे समय भी लगेगा और पैसा भी तभी जाकर उससे पूरा लाभ मिल पायेगा। लोगों की सहायता से भी हालात आपकी पकड़ में बने रहेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुंभ: हालात मददगार हैं क्योंकि तकदीर की भूमिका अच्छी बनी हुई है। यही कारण है की मेहनत भी आपका पूरा साथ निभा रही है। स्वास्थ्य एवं सनातन के ऊपर ध्यान देने की आवश्यकता है।
मीन: पैसा लगता चला जाए या पैसा फंसता चला जाए ऐसा हो सकता है, इसलिए बहुत सम्भलकर अपने कदम आगे बढाने होंगे। अपने मन में बैठी हुई दुविधाओं को बढने से भी रोकना होगा।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095