Today’s Horoscope 15th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 15 सितम्बर 2023
15 सितंबर 2023 भाद्रपद शुक्ल प्रतिमा शुक्रवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 भाद्रपद शुक्ल प्रतिपदा शुक्रवार, ईस्वी 14 सितंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, शरद ऋतु।
राहुकाल प्रातः 10 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 22 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक।
अमावस्या तिथि प्रातः 07 बजकर 12 मिनट तक उपरांत प्रतिपदा तिथि रहेगी।
पूर्ण रात्रि उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा।
शुभ योग रात्रि 03 बजकर 41 मिनट तक उपरांत शुक्ल योग रहेगा रहेगा।
नाग करण प्रातः 07 बजकर 12 मिनिट तक उपरांत किस्तुघ्न करण रहेगा।
01 सितंबर से 30 सितंबर के व्रत एवं त्योहार
17 रविवार- विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
18 सोमवार- हरतालिका तीज
19 मंगलवार- गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
20 बुधवार: ऋषि पंचमी, स्कंद षष्ठी
22 शुक्रवार- ललिता सप्तमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दुर्गा अष्टमी
23 शनिवार- राधा अष्टमी
25 सोमवार- पार्श्व एकादशी, परिवर्तिनी एकादशी
26 मंगलवार- वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती, कल्की द्वादशी
27 बुधवार- बुध प्रदोष व्रत
28 गुरुवार- गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
29 शुक्रवार- पितृपक्ष प्रारंभ, भाद्रपद पूर्णिमा
30 शनिवार- द्वितीया पितृपक्ष श्राद्ध, आश्विन मास आरंभ
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 06 बजकर 11 मिनट से 07 बजकर 44 मिनट
लाभ 07 बजकर 44 मिनट से 09 बजकर 16 मिनट तक।
अमृत 09 बजकर 16 मिनट से 10 बजकर 49 मिनट तक।
शुभ 12 बजकर 22 मिनट से 13 बजकर 54 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि पर प्रातः 11 बजकर 36 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा सिंह राशि पर प्रातः 11 बजकर 36 मिनट तक उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा।
मेष: आज आपके सभी विचारे हुए काम पूरे हो सकते हैं। अच्छा समय बार-बार नहीं आता है अत: इसका सही इस्तेमाल करना आपके लिए जरूरी है। आज बोले कम और काम ज्यादा करे।
ये भी पड़े-सेक्टर 1 कॉलेज के पत्रकारिता विभाग ने मनाया Hindi Day
वृषभ: आज यदि कोई परिस्थिति आपके अनुकूल नहीं जा रही तो उसके लिए परेशान होने की बजाय उसे कैसे सुधार सकते हैं, इस बात पर ध्यान दें। अपने काम करने के तरीके को सहज और सरल बनाये ।
मिथुन: आज परिवर्तन का दिन है। जिस बदलाव को आप काफी समय से टालते आ रहे थे वो आज होंगे। कई दिनों के बाद अच्छे सौभाग्य का संकेत आपको मिल सकता है।
कर्क: आज आप लगभग हर चीज को ज्यादा ही गंभीरता से ले सकते हैं। इस कारण बेवजह तनाव या दबाव में आ सकते हैं।रिलैक्स रह कर आज के दिन को शांति से गुजारे ।
सिंह: आज दिनभर में होने वाली कुछ घटनाएं आपको हैरान कर सकती हैं।कामकाज में प्रगति के बावजूद आज के दिन आपके मन में अस्थिरता कायम रहेगी ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कन्या: आज कामकाज के लिहाज से एक सकारात्मक और मनमाफिक दिन है। आपके छोटे-मोटे प्रयास से ही कुछ अच्छे लाभ के संकेत आज मिल रहे हैं। ध्यान रखे की आज आप दूसरों को बिना मांगी सलाह न दें।
तुला: आपको आज कामों में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार व्यवसाय में थोड़ी सावधानी रखे ।मन शांत रखे ।आज अपनी सोच को नकारात्मक नहीं बनाये।
वृश्चिक: आज आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा। भाग्योदय होने के संकेत मिलेंगे। कारोबार और रोजगार में मनोवांछित सफलता मिलने से अच्छे धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
धनु: आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। समस्याओ का समाधान मिलेगा । धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। दूसरों के साथ संबंधों में बिल्कुल स्पष्ट रहें कोई बात गोलमाल न करें
मकर: अपने कर्म पर विश्वास रखते हुए काम करें। परिस्थितियां एकाएक आज जटिल हो सकती हैं। एक साथ कई सारे काम हाथ में न लें, आप परेशानी में पड़ जाएंगे।
कुंभ: आज आपको घर मे , दफ्तर में भागदौड़, खर्च और असंतोष जैसी हकीकतों का सामना करना पड़ सकता है ।नौकरीपेशा लोग और बिजनेस वालों के लिए सावधान रहने का दिन है।
Today’s Horoscope 15th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 15 सितम्बर 2023
मीन: आज दिन अच्छा रहेगा।कठिन परिश्रम व सतत प्रयास करके आज आगे बढ़ेंगे ।। किसी बदलाव या आने वाले समय के परिवर्तन से आपको आज के दिन कुछ चिन्ता व्याप्त हो सकती है
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095