Today’s Horoscope 18th August 2023 | आज का राशि फल दिनांक 18 अगस्त 2023
18 अगस्त 2023 श्रावण शुक्ल द्वितीया शुक्रवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 श्रावण शुक्ल द्वितीया शुक्रवार, ईस्वी 18 अगस्त 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, वर्षा ऋतु।
राहुकाल प्रातः 10 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 30 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 56 मिनट तक।
द्वितीया तिथि रात्रि 20 बजकर 03 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि रहेगी।
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र रात्रि 22 बजकर 57 मिनट तक उपरांत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा।
शिव योग रात्रि 20 बजकर 26 मिनट तक उपरांत सिद्ध योग रहेगा रहेगा।
ये भी पड़े – तीन दिवसीय कम्युनिकेटिव इंग्लिश पर विशेष कोर्स आयोजित किया
बालव करण प्रातः 06 बजकर 51 मिनिट तक उपरांत कौलव करण रहेगा।
01 अगस्त से 31 अगस्त के व्रत एवं त्योहार
19 अगस्त: हरियाली तीज
21 अगस्त: नाग पंचमी मध्य देश
25 अगस्त: वरलक्ष्मी व्रत
27 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी
28 अगस्त- प्रदोष व्रत
29 अगस्त: ओणम/थिरुवोणम
30 अगस्त: रक्षाबंधन
31 अगस्त: गायत्री अवतरण दिवस, श्रावण पूर्णिमा
Today’s Horoscope 18th August 2023 | आज का राशि फल दिनांक 18 अगस्त 2023
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 05 बजकर 58 मिनट से 07 बजकर 37 मिनट
लाभ 07 बजकर 37 मिनट से 09 बजकर 15 मिनट तक।
अमृत 09 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 52 मिनट तक।
शुभ 12 बजकर 30 मिनट से 14 बजकर 08 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि पर प्रातः 05 बजकर 41 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा सिंह राशि पर प्रातः 05 बजकर 41 मिनट तक उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा।
मेष- सामाजिक व पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में समर्थ होंगे। माता-पिता का सहयोग प्रसन्नता देगा तथा समाज में मान सम्मान बना रहेगा व मन संतुष्ट रहेगा।
वृषभ- मान सम्मान व रुतबा बना रहेगा। पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहेगा। अध्ययन आदि में रुचि बढ़ेगी। तथा आय और व्यय सामान रहेगा। यात्रादि करना संभव होगा।
मिथुन- जमीन की खरीद में सावधानी बरतें। सहकर्मियों से व्यर्थ में वाद विवाद ना करें। आज निवेश के कार्यो में धन हानि होने की संभावना है, उधार ना दे। माता के स्वास्थ्य की चिंता होगी।
कर्क- नौकरी पेशे आदि के क्षेत्र में साहस व पराक्रम से सफलता प्राप्त करेंगे। मित्रों व स्वजनो का सहयोग बना रहेगा तथा कार्यादि के क्षेत्र में धन लाभ होगा। यात्रादि के अवसर भी प्राप्त होंगे।
सिंह- सोच विचार कर कार्य करें में कोई फेरबदल ना करें। धन व्यय पर नियंत्रण रखें। वाणी में मधुरता बनाए रखेंगे तो प्रत्येक कार्य सफल होंगे तथा व्यर्थ के भाग-दौड़ के परिश्रम से बचें।
कन्या- मनोकामना पूर्ण होगी। दूर देश से व्यवसायिक संबंध बनने से लाभ होगा। सुख साधन बढ़ेगा तथा पारिवारिक जीवन अनुकूल व सहयोग पूर्ण है तथा धार्मिक कार्य संपन्न होंगे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तुला- स्वास्थ्य प्रभावित होगा। भोग विलास की प्रवृत्ति बढ़ने से धन का अपव्यय होगा। कार्य क्षेत्र में अस्थिरता रहेगी। मित्रों से धोखा मिल सकता है तथा मानसिक तनाव बना रहेगा।
वृश्चिक- रोग से छुटकारा मिलेगा। व्यापार के लिए समय अनुकूल है तथा धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। शुभ कार्य की योजना बनेगी तथा पारिवारिक सुख व सहयोग बढ़ेगा।
धनु- परिश्रम से आर्थिक स्थिति उत्तम बनी रहेगी। अनावश्यक अवरोध आदि दूर होंगे। आशानुकूल कार्य में सफलता मिलेगी रहन-सहन में उत्तमता प्राप्त होंगी। यात्रादि लाभप्रद होगी।
Today’s Horoscope 18th August 2023 | आज का राशि फल दिनांक 18 अगस्त 2023
मकर- पठन पाठन के अवसर होंगे तथा अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी। बुजुर्गों के परामर्श पर ध्यान दें। खान-पान संयमित रहे। आय की स्थिति मध्यम रहेगी परंतु शेयर आदि से लाभ संभव है।
कुंभ- दिन आपके लिए प्रतिकूल रहेगा तथा भाग्य साथ नहीं देगा। कारोबारी लेनदेन इस समय ना करें तो बेहतर होगा परिवार में वाद विवाद संभव है तथा स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
मीन- सहयोग की प्राप्ति होगी। मानसिक व शारीरिक परेशानी से राहत मिलेगी। परिवार जनों के सहयोग से कार्य संपन्न होंगे वे मन में संतुष्टि रहेगी तथा यात्रादि भी सफल होंगे।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095