Today’s Horoscope 20th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 20 सितम्बर 2023
20 सितंबर 2023 भाद्रपद शुक्ल पंचमी बुधवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 भाद्रपद शुक्ल पंचमी बुधवार, ईस्वी 20 सितंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, शरद ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 12 बजकर 20 मिनट से 13 बजकर 51 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त कोई नही।
पंचमी तिथि मध्याह्न 14 बजकर 18 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि रहेगी।
विशाखा नक्षत्र मध्याह्न 14 बजकर 59 मिनट तक उपरांत अनुराधा नक्षत्र रहेगा।
विषकुंभ योग मध्याह्न 03 बजकर 04 मिनट तक उपरांत विष्टि योग रहेगा रहेगा।
बालव करण मध्याह्न 14 बजकर 18 मिनिट तक उपरांत कौलव करण रहेगा।
01 सितंबर से 30 सितंबर के व्रत एवं त्योहार
20 बुधवार: ऋषि पंचमी, स्कंद षष्ठी
22 शुक्रवार- ललिता सप्तमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दुर्गा अष्टमी
23 शनिवार- राधा अष्टमी
25 सोमवार- पार्श्व एकादशी, परिवर्तिनी एकादशी
26 मंगलवार- वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती, कल्की द्वादशी
27 बुधवार- बुध प्रदोष व्रत
28 गुरुवार- गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
29 शुक्रवार- पितृपक्ष प्रारंभ, भाद्रपद पूर्णिमा
30 शनिवार- द्वितीया पितृपक्ष श्राद्ध, आश्विन मास आरंभ
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
लाभ 06 बजकर 14 मिनट से 07 बजकर 45 मिनट
अमृत 07 बजकर 45 मिनट से 09 बजकर 17 मिनट तक।
शुभ 10 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 20 मिनट तक।
चर 15 बजकर 24 मिनट से 16 बजकर 55 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि पर प्रातः 08 बजकर 44 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
*चंद्रमा तुला राशि पर प्रातः 08 बजकर 44 मिनट तक उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
मेष- बच्चों के प्रति जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. धर्म कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. परिवार में शांति का माहौल रहेगा. नौकरी में सहयोगी आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं. व्यापार में अप्रत्याशित लाभ की संभावना है.
वृषभ- लोग आपसे विश्वासघात कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में स्थिति प्रतिकूल रहेगी. थकान का अनुभव कर सकते हैं. सामाजिक कार्यों में आपकी सराहना होगी. सोचकर किया गया निवेश लाभ देगा.
मिथुन- शक करने की आदत रिश्ते बिगाड़ सकती है. कार्यों के प्रति उत्साह बना रहेगा. यात्रा से आर्थिक स्थिति में लाभ हाे सकता है. संतान की कोई गतिविधि परेशान कर सकती है. निवेश न करें.
कर्क- खर्च से व्यय भार बढ़ सकता है. पति पत्नी के रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी. स्वास्थ्य गड़बड़ रह सकता है. विद्यार्थी अधिक परिश्रम से अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे. ईश्वर भक्ति में मन लगेगा.
सिंह- झगड़ों के बीच में न पड़ें अन्यथा आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. सहकर्मी से किसी बात पर कहासुनी हो सकती है. प्रेम प्रसंगों के उजागर होने का भय है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. यात्रा शुभ.
कन्या- जमीन जायदाद के संबंध में धोखा हो सकता है. कुछ मामलों में सही निर्णय लेने से मनोबल मजबूत होगा. मित्रों के साथ भ्रमण पर जा सकते हैं.
तुला- खर्च पर अंकुश लगाएं. अन्यथा कर्ज बढ़ सकता है. भाई बहन के मध्य अच्छे संबंध बनेंगे. भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में स्थितियां सामान्य रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा.
ये भी पड़े-भट्ट कैंप में शामिल हुए वर्धन पूरी – विक्रम भट्ट और Mahesh Bhatt के साथ कर रहे हैं काम
वृश्चिक- सकारात्मक सोच के चलते आप बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. परिवार व समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. संतान आपकी आज्ञा में रहेगी. नया वाहन क्रय कर सकते हैं. रुका धन मिलेेगा.
धनु- वरिष्ठ अधिकारी आपके कामकाज से प्रसन्न रहेंगे. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा. विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. परिवार की जिम्मेदारियाें का बखूबी से निर्वहन करेंगे. मन प्रसन्न रहेगा.
मकर- दिन अच्छा है. रोजी रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे. नए वस्त्र, आभूषण क्रय करने का मन बनेगा. किसी महिला मित्र का विशेष सहयोग मिलेगा. संतान आपकी आज्ञा में रहेगी.
Today’s Horoscope 20th September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 20 सितम्बर 2023
कुम्भ- प्रतियोगिता का सामना करना पड़ सकता है. युवाओं को कॅरियर के नए अवसर मिल सकते हैं. समाज के कार्यों में आप महत्वपूर्ण योगदान देंगे. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी.
मीन- धार्मिक योजना बन सकती है. व्यापार में पैसा कहीं उलझ सकता है. आत्मविश्वास बनाए रखें. सोच समझकर निर्णय लें. सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें.
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095