Today’s Horoscope 21 August 2025 | Aaj ka Rashifal 21 August 2025
21 अगस्त 2025 भाद्रपद कृष्ण त्रियोदशी गुरुवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री सिद्धार्थ नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2082 श्री शक संवत 1947 भाद्रपद कृष्ण त्रियोदशी गुरुवार, ईस्वी 21 अगस्त 2025, श्री सूर्य नारायण उत्तरायन, वर्षा ऋतु।
सूर्य उदय प्रातः 05.49 सूर्यास्त सायं 19.00
राहुकाल मध्याह्न 14 बजकर 01 मिनट से 15 बजकर 39 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल दक्षिण मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक।
त्रियोदशी तिथि मध्याह्न 12 बजकर 46 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि रहेगी।
पुष्य नक्षत्र रात्रि 00 बजकर 09 मिनट तक उपरांत अश्लेषा नक्षत्र रहेगा।
व्यतिपात योग रात्रि 16 बजकर 14 मिनट तक उपरांत वारियान योग रहेगा।
वाणिज करण मध्याह्न 12 बजकर 46 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।
01 अगस्त से 31 अगस्त तक के व्रत एवं त्यौहार
21 अगस्त– मासिक शिवरात्रि
22 अगस्त– पिठोरी अमावस्या
23 अगस्त– भाद्रपद अमावस्या, चंद्र दर्शन
25 अगस्त– वराह जयन्ती
26 अगस्त – हरतालिका तीज
27 अगस्त– गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
28 अगस्त– ऋषि पंचमी, संवत्सरी पर्व, स्कंद षष्ठी
30 अगस्त– ललिता सप्तमी
31 अगस्त– राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ, दूर्वा अष्टमी
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 05 बजकर 53 मिनट से 07 बजकर 30 मिनट तक
चर 10 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट तक।
लाभ 12 बजकर 24 मिनट से 14 बजकर 02 मिनट तक
अमृत 14 बजकर 01 मिनट से 15 बजकर 39 मिनट तक।
Today’s Horoscope 21 August 2025 | Aaj ka Rashifal 21 August 2025
आज चंद्रबल वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा दिन रात कर्क राशि पर संचार करेगा
मेष- कार्य लंबित न रखने की सोच रखें। नए प्रयासों में जल्दबाजी से बचें। गरिमा गोपनीयता का ख्याल रखें। दिन सामान्य फलकारक।
वृष-भ्रमण मनोरंजन पर जा सकते हैं। परिवार में खुशियों की आवक बनी रहेगी। भूमि भवन के मामले सधेंगे। दिन शुभकारक। लापरवाही से बचें।
मिथुन- समय पर कार्य कर लेने की नीति अपनाएं। लेटलतीफी काम प्रभावित कर सकती है। लेन देन में सतर्क रहें। मेहनत पर भरोसा रखें।
कर्क- मन के मामले बेहतर बने रहेंगे। नए मित्र बनेंगे। युवा अपेक्षाओं पर खरे उतर सकते हैं। संतान से शुभ समाचार संभव। दिन शुभ।
सिंह- पारिवारिक मामलों में पहल से बचें। स्वार्थ और संकीर्णता भले ही तात्कालिक रूप से सही लगें लेकिन अंतत: अहितकर ही होते हैं। बड़ा सोचें।
कन्या- संबंधों को भुनाने में आगे रहेंगे। सूचना एवं जनसंपर्क से जुड़े लोग ज्यादा बेहतर करेंगे। तेजी बनाए रखें। आवश्यक कार्यों को पहले करें।
तुला- घर परिवार से नजदीकी बनी रहेगी। सबकी सहमति से महत्वपूर्ण प्रयासों को आगे बढ़ा सकते हैं। वाणी व्यवहार मधुर रहेगा। दिन शुभ।
वृश्चिक- सृजनात्मकता और स्मरणशक्ति को बल मिलेगा। अनुकूलता का लाभ उठाएं। मित्र सहयोगी रहेंगे। पूछपरख बनी रहेगी। दिन श्रेष्ठ।
धनु- आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। धैर्य से काम लें। आवश्यक कार्यों को ही प्राथमिकता दें। रिश्ते मधुर बने रहेंगे।
मकर- विभिन्न स्त्रोतों से आय संभव है। महत्वपूर्ण चर्चाओं में बेहतर करेंगे। रुका हुआ धन मिल सकता है। सक्रियता बनाए रखें। दिन हितकर।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुंभ- प्रशासनिक मामलों में आगे बने रहेंगे। सभी का सहयोग मिलेगा। जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है। परिजन प्रसन्न रहेंगे। दिन श्रेष्ठ।
मीन- प्रयासों में बनाए रखें। आस्था और विश्वास का लाभ मिलेगा। मीटिंग्स में अच्छा करेंगे। संपर्क संवार पर रहेंगे। दिन भाग्य वर्धक।
यह राशिफल चंद्र गोचर पर आधारित है, आपकी कुंडली व दशा महादशा के कारण आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं और इसमें कुछ भिन्नता हो सकती है।
आपकी सम्पूर्ण कुंडली के फलित एवं दशा महादशा का सम्पूर्ण विश्लेषण जानने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095
www.mahakaljyotish.co.in
#bestastrologer #famousastrologer #jaipurjyotish