Today’s Horoscope 21st October 2023 |आज का राशि फल दिनांक 21अक्टूबर 2023
21 अक्टूबर 2023 अश्विन शुक्ल सप्तमी शनिवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 अश्विन शुक्ल सप्तमी शनिवार, ईस्वी 21 अक्टूबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, शरद ऋतु।
राहुकाल प्रातः 09 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 45 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक।
सप्तमी तिथि रात्रि 21 बजकर 55 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि रहेगी।
पूर्वाषाढ़ नक्षत्र रात्रि 19 बजकर 54 मिनट तक उपरांत उत्तराषाढ़ नक्षत्र रहेगा।
सुकर्मा योग रात्रि 00 बजकर 35 मिनट तक उपरांत धृति योग रहेगा।
कौलव करण मध्याह्न 12 बजकर 03 मिनिट तक उपरांत तैतिल करण रहेगा।
01 अक्तूबर से 31 अक्टूबर के व्रत एवं त्योहार
21 अक्टूबर: सरस्वती पूजन
22 अक्टूबर: सरस्वती बलिदान, सरस्वती विसर्जन, श्री दुर्गाष्टमी
23 अक्टूबर: महानवमी, शारदीय नवरात्रि का समापन , बंगाल महानवमी
24 अक्टूबर: नवरात्रि पारणा, दुर्गा विसर्जन, विजयदशमी, बुद्ध जयंती
25 अक्तूबर: पापांकुशा एकादशी
26 अक्टूबर: प्रदोष व्रत, कोजागर पूजा
28 अक्टूबर: शरद पूर्णिमा व्रत, महर्षि वाल्मिकी जयंती, खण्डग्रास चंद्रग्रहण, कार्तिक स्नान प्रारंभ, मीराबाई जयंती, अश्विन पूर्णिमा
29 अक्टूबर: कार्तिक मास आरंभ
Today’s Horoscope 21st October 2023 |आज का राशि फल दिनांक 21अक्टूबर 2023
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 07 बजकर 54 मिनट से 09 बजकर 20 मिनट
चर 11 बजकर 12 मिनट से 13 बजकर 36 मिनट तक।
लाभ 13 बजकर 36 मिनट से 15 बजकर 02 मिनट तक।
अमृत 15 बजकर 02 मिनट से 16 बजकर 27 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि पर रात्रि 01 बजकर 39 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, मकर और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा धनु राशि पर रात्रि 01 बजकर 39 मिनट तक उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा।
मेष- सक्रियता बढ़ी हुई रहेगी. बहस से दूर रहें. अपनों के प्रति जिम्मेदारियां हैं उनको निभाने में पूरा प्रयास करेंगे. लेन देन में बेहतर रहेंगे. दिन आर्थिक शुभता बढ़ाने वाला.
ये भी पड़े-न दिवसीय 56वीं Haryana State School Tournament 2023 जारी
वृष- कामकाज में अनुकूलता बनी रहेगी. कार्यस्थल पर समय देना पसंद करेंगे. पेशेवर सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे. शिक्षा संतति और संसाधन बेहतर रहेंगे. दिन शुभकारक. कारोबार लाभप्रद रहेगा.
मिथुन- स्वयं के साथ अपनों का भी ध्यान रखें. परिस्थितियां सकारात्मक होंगी, धैर्य बनाये रखें. नेकी कर दरिया में डाल की नीति अपनाएं. दिन सामान्य से शुभ. जिद छोड़ें.
कर्क- आवशयक कार्यों को तेजी से पूरा करने की सोच रखें. संपर्कों का लाभ मिलेगा. सामाजिकता और सहकारिता बढ़त पर रहेगी. घर आए को यथासम्भव आदर दें. दिन श्रेष्ठ.
सिंह- अपनों के साथ मांगलिक कायों में शामिल हो सकते हैं. धनधान्य की प्रचुरता बनी रहेगी. वाणी व्यवहार का लाभ मिलेगा. धीरज रखें सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. दिन शुभ.
ये भी पड़े-Benefits of Kava
कन्या- व्यक्तिगत लक्ष्यों की दिशा में निसंकोच आगे बढ़ते रहें. सफलता का प्रतिशत ऊंचा बना रहेगा. प्रभावशाली लोगों से भेंट संभव है. सामर्थ्य को बल मिलेगा. मित्रों से भेंट संभव है. दिन शुभ फलकारक.
तुला- समझदारी और सतर्कता से आगे बढ़ते रहें. अतार्किक प्रलोभनों से दूरी रखें. मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति संभव है. पेशेवर अच्छा करते रहेंगे. परिवार में सुख सौख्य बढ़ेगा. दिन सामान्य शुभ.
वृश्चिक- व्यक्तिगत लाभ की संभावना बनी रहेगी. रुका हुआ धन मिल सकता है. स्वार्थी सोच से बचें. शुभ कार्यों से धन और यश दोनों प्राप्त होगा. अपनों की अनसुनी न करें. दिन हितकारक.
धनु- सामाजिकता को बल मिलेगा. सफलता का प्रतिशत उम्मीद बेहतर रह सकता है. अवसरों को भुनाने पर जोर दें. सभी का सहयोग मिलेगा. दिन शुभकारक. बंधुजनों के करीबी बढ़ेगी.
मकर- सकारात्मक समय का अधिकाधिक लाभ उठाने का प्रयास करें. सभी संबंधी सहयोगी रहेंगे. पारिवारिक दृढ़ता को बल मिलेगा. भ्रमण मनोरंजन संभव है. दिन शुभकारक.
कुंभ- रूटीन कार्यों को जल्द पूरा करने की सोच रखे. अनुशासन और निरंतरता के साथ आगे बढ़ते रहें. सृजनात्मकता बढ़ेगी. परिचित हितकर बने रहेंगे. प्रतिष्ठा का ध्यान रखें. दिन शुभ.
मीन- धार्मिक एवं अन्य शुभ कार्यों में प्रमुखता से शामिल हो सकते हैं. दान इत्यादि की भावना को बल मिलेगा. रिश्तों में मिठास घुली रहेगी. आवश्यक कार्यों की शीघ्र पूरा कर लेने की सोच रखें. दिन सामान्य.
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095