Today’s Horoscope 21st September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 21 सितम्बर 2023
21 सितंबर 2023 भाद्रपद शुक्ल षष्ठी गुरुवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 भाद्रपद शुक्ल सप्तमी गुरुवार, ईस्वी 21 सितंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, शरद ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 13 बजकर 51 मिनट से 15 बजकर 22 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल दक्षिण मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक।
षष्ठी तिथि मध्याह्न 14 बजकर 16 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि रहेगी।
अनुराधा नक्षत्र मध्याह्न 15 बजकर 53 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा।
प्रीति योग मध्याह्न 01 बजकर 43 मिनट तक उपरांत आयुष्मान योग रहेगा रहेगा।
तैतिल करण मध्याह्न 14 बजकर 16 मिनिट तक उपरांत गर करण रहेगा।
01 सितंबर से 30 सितंबर के व्रत एवं त्योहार
22 शुक्रवार- ललिता सप्तमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दुर्गा अष्टमी
23 शनिवार- राधा अष्टमी
25 सोमवार- पार्श्व एकादशी, परिवर्तिनी एकादशी
26 मंगलवार- वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती, कल्की द्वादशी
27 बुधवार- बुध प्रदोष व्रत
28 गुरुवार- गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
29 शुक्रवार- पितृपक्ष प्रारंभ, भाद्रपद पूर्णिमा
30 शनिवार- द्वितीया पितृपक्ष श्राद्ध, आश्विन मास आरंभ
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 06 बजकर 14 मिनट से 07 बजकर 45 मिनट
चर 10 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 19 मिनट तक।
लाभ 12 बजकर 19 मिनट से 13 बजकर 51 मिनट तक।
अमृत 13 बजकर 51 मिनट से 15 बजकर 22 मिनट तक।
आज का चंद्रबल वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा दिन रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
मेष: आज आपका मन काफी चंचल रहेगा, जिसके कारण आपको निर्णय लेने में काफी परेशानी होगी। कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ेगा। आज आपको पूरी तरह से स्थिर होकर काम करने की आवश्यकता होगी ।
वृषभ: आज का दिन आपके लिए मिलाजुला फल देने वाला दिन है। अच्छे अवसर हाथ से जा सकते हैं। दैनिक काम काज में बहुत ज्यादा उतावलापन या जल्दबाजी ना करे।
मिथुन: आज आपको अहसास होगा कि बात चाहे कार्यक्षेत्र की हो, परिवार की या किसी व्यक्ति की हो आपको उतना ही लाभ होता है, जितना काम आप करते हैं।
कर्क: आज का दिन अच्छा रहेगा। काम धंधे और निजी मामलों में आपके तेवर आक्रामक रहेंगे लेकिन आज आप अपने काम अच्छा और मीठा बोलकर करवा ही लेंगे।
ये भी पड़े-3 Ekka ने गुजराती बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए
सिंह: आज आपका काम-धंधे और नौकरी का पक्ष मजबूत होगा ।आज आप क्षणिक लोभ में न पड़ें, उससे आगे चल कर आपको ही नुकसान हो सकता है।
कन्या: व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन लाभ प्रदान करने वाला होगा। उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहेगी। अपने किसी भी कार्य की पूर्ति के लिए आज झूठ का सहारा नहीं ले ।
तुला: आज अचानक कोई अच्छी खबर आपको सुनने को मिल सकती है। यह समाचार पैसों से जुड़ा हो सकता है या आपके बिजनेस या नौकरी से जुड़ा हो सकता है। सेहत का ध्यान रखे।
ये भी पड़े-सेक्टर 1 कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान Essay Writing प्रतियोगिता का आयोजन
वृश्चिक: आज के सितारे आपके वो काम करवाएंगे जो कई दिनों से उलझे हुए या अटके हुए हैं। काम धंधे पर नए सिरे से आज ध्यान दें और भाग्य आपके साथ है।
धनु: आज का दिन काफी क्रिएटिव हो सकता है। कुछ अच्छे ऑफर आज आपके सामने आ सकते हैं । भागीदारी में लाभ होगा। सार्वजनिक जीवन में मान- सम्मान मिलेगा।
मकर: आज कुछ नया करना चाह रहे हैं तो कर लें आपको किस्मत का साथ मिलेगा। आज निजी जीवन और दफ्तर- दोनों क्षेत्रों में तनाव-दबाव खत्म होगा।
Today’s Horoscope 21st September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 21 सितम्बर 2023
कुंभ: आप आज कोई नया काम न करें और न ही करने की सोचें। आज तो बस रोजमर्रा के काम ही करें। वो ही काम करें जो जरूरी है। शांत होकर अपने काम पर कंसंट्रेट करें।
मीन: आज आप अपने काम की प्राथमिकता तय नहीं कर पाएंगे। लिहाजा जो काम सामने आए, उसे निपटाते चले जाएं ।बिजनेस या निवेश का कोई प्रस्ताव है, तो उस पर बहुत सावधानी से विचार कर लें।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095