Today’s Horoscope 22nd September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 22 सितम्बर 2023
22 सितंबर 2023 भाद्रपद शुक्ल सप्तमी शुक्रवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 भाद्रपद शुक्ल सप्तमी शुक्रवार, ईस्वी 22 सितंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, शरद ऋतु।
राहुकाल प्रातः 10 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 19 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 44 मिनट तक।
सप्तमी तिथि मध्याह्न 13 बजकर 37 मिनट तक उपरांत अष्टमी तिथि रहेगी।
ज्येष्ठा नक्षत्र मध्याह्न 15 बजकर 34 मिनट तक उपरांत मूल नक्षत्र रहेगा।
आयुष्मान योग मध्याह्न 23 बजकर 51 मिनट तक उपरांत सौभाग्य योग रहेगा रहेगा।
वनिज करण मध्याह्न 13 बजकर 37 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।
01 सितंबर से 30 सितंबर के व्रत एवं त्योहार
22 शुक्रवार- ललिता सप्तमी, महालक्ष्मी व्रत आरंभ, दुर्गा अष्टमी
23 शनिवार- राधा अष्टमी
25 सोमवार- पार्श्व एकादशी, परिवर्तिनी एकादशी
26 मंगलवार- वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती, कल्की द्वादशी
27 बुधवार- बुध प्रदोष व्रत
28 गुरुवार- गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
29 शुक्रवार- पितृपक्ष प्रारंभ, भाद्रपद पूर्णिमा
30 शनिवार- द्वितीया पितृपक्ष श्राद्ध, आश्विन मास आरंभ
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 06 बजकर 14 मिनट से 07 बजकर 46 मिनट
लाभ 07 बजकर 46 मिनट से 09 बजकर 17 मिनट तक।
अमृत 09 बजकर 17 मिनट से 10 बजकर 48 मिनट तक।
शुभ 12 बजकर 19 मिनट से 13 बजकर 50 मिनट तक।
आज का चंद्रबल वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि पर मध्याह्न 15 बजकर 34 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा वृश्चिक राशि पर मध्याह्न 15 बजकर 34 मिनट तक उपरांत धनु राशि पर संचार करेगा।
मेष- यात्रा सुखद और मनोरंजक रहेगी. जीवनसाथी से संबंध थोड़े बेहतर होंगे. विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलने के योग हैं. कोई भी जोखिम भरा कार्य आज न करें।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वृषभ – आपके परिश्रम को उचित सम्मान मिलेगा. साथ ही नई जिम्मेदारी का भार भी आपके कंधों पर डाला जाएगा. स्थान परिवर्तन संभव है. खान-पान विशेष ध्यान दें।
मिथुन- आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ मिलने के योग हैं. पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. शत्रु पक्ष को आज खुद पर हावी न होने दें.
कर्क- आज के दिन आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. अपनी वाणी को कठोर न करें।
सिंह- आज आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी और धन की आवक बनी रहेगी. वहीं, खर्च भी बढ़ सकते हैं. लाभ के लिए विशेष प्रयास करने पड़ेंगे. आज विषम परिस्थितियों में भी साहस न खोएं।
कन्या- आज के दिन आप कई गलतफहमियां दूर कर सकेंगे और नए वादे किए जाएंगे. मेहनत एवं अनुभव द्वारा कुछ नवीन स्थिति को पाएंगे. आज पैसे का निवेश न करें।
तुला- आज आपकी सृजनात्मकता आपको अपने अन्य साथियों से आगे ले जाएगी. हालांकि, खर्च की अधिकता रहेगी लेकिन इसे खुद पर हावी ना होने दें. किसी पर विश्वास न करें।
ये भी पड़े-Asus India ने कोलकाता में अपना दूसरा ‘सेलेक्ट स्टोर’ लॉन्च किया
वृश्चिक- आज आप अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. अचानक धन लाभ और धन हानि की संभावना बन रही है. आज मन को अनियंत्रित न होने दें।
धनु- आज के दिन विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों को बेहद अच्छा लाभ मिलने का योग है. आपको पिता का सहयोग मिलेगा, इसलिए निराश न हों. आज के दिन किसी से न उलझें।
मकर- आज का दिन आपके प्रेम प्रसंग के लिए पूरी तरह से अनुकूल है. बहस करने से बचें. मनोरंजन के लिए समय जरूर निकालें. किसी बात का बतंगड़ न बनाएं।
Today’s Horoscope 22nd September 2023 | आज का राशि फल दिनांक 22 सितम्बर 2023
कुंभ- आज के दिन आप अपने कामकाज को बढ़ाने में खूब सफल होंगे. कार्य से संबंधित यात्राओं का भी आपको लाभ मिलेगा. आज किसी से वाद-विवाद न करें।
मीन- आज समाज में मान-सम्मान मिलेगा. परिवार में सुख-शांति रहेगी. किसी शुभ कार्य के होने का संकेत भी सितारे दे रहे हैं. नए वाहन को लेकर असावधान न हों।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095