Today’s Horoscope 24th April 2023 | आज का राशि फल दिनांक 24 अप्रैल 2023
24 अप्रैल 2023 वैशाख शुक्ल चतुर्थी सोमवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 वैशाख शुक्ल चतुर्थी सोमवार, ईस्वी 24 अप्रैल 2023, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, ग्रीष्म ऋतु।
राहुकाल प्रातः 07 बजकर 32 मिनट से 09 बजकर 10 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक।
चतुर्थी तिथि प्रातः 08 बजकर 26 मिनट तक उपरांत पंचमी तिथि रहेगी।
मृगशिरा नक्षत्र रात्रि 02 बजकर 07 मिनट तक उपरांत आर्द्रा नक्षत्र रहेगा।
शोभन योग प्रातः 07 बजकर 47 मिनट तक उपरांत अतिगंड योग रहेगा।
विष्टि करण प्रातः 08 बजकर 26 मिनिट तक उपरांत बव करण रहेगा।
ये भी पड़े – Panchkula : सिरीधान्य देसी आहार से सम्पूर्ण स्वास्थ्य यानि आहार से आरोग्य|
01 अप्रैल से 30 अप्रैल के व्रत एवं त्योहार
27 अप्रैल- गंगा सप्तमी
28 अप्रैल- माता बगलामुखी जन्मोत्सव
29 अप्रैल- सीता नवमी
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
अमृत 05 बजकर 55 मिनट से 07 बजकर 32 मिनट
शुभ 09 बजकर 10 मिनट से 10 बजकर 48 मिनट तक।
चर 14 बजकर 02 मिनट से 15 बजकर 40 मिनट तक।
लाभ 15 बजकर 40 मिनट से 17 बजकर 17 मिनट तक।
आज का चंद्रबल वृषभ, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर मध्याह्न 13 बजकर 12 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु और मकर राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा वृषभ राशि पर मध्याह्न 13 बजकर 12 मिनट तक उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा।
Today’s Horoscope 24th April 2023 | आज का राशि फल दिनांक 24 अप्रैल 2023
मेष : बड़ी योजनाओं और बड़े विचारों पर बात होगी इसलिए बातचीत में खास ध्यान दें। आज आप किसी भी मौके फायदा उठाने में देर न करें। सभी के साथ सहयोग का रवैया रखें।
वृष : अपने आइडियाज को थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की कोशिश करे । यदि कुछ लोग आपकी राय से सहमत नहीं हैं, तो उनसे ज्यादा न उलझे। जीवन में स्थिरता के लिए अपने विचारों में स्थिरता लाने की आवश्यकता है।
मिथुन : आज के दिन बातों की बजाए अपने कामकाज पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । परिवारजनो के साथ आज नरमी भरा व्यवहार रखें। अपनी किसी भी बात पर अड़ियल न हों।
कर्क : व्यर्थ चिंताओं में आज का दिन खराब न करें। पुरानी बातों को सोचने से कोई लाभ नहीं। वर्तमान स्थिति को स्वीकार करें क्योंकि वर्तमान में ही भविष्य का निर्माण होता है।
सिंह : अपने काम को अपने निजी जीवन की समस्याओं से भागने का जरिया न बनाएं। जो भी परेशानी हो उसका सामना करें, जल्द ही परिस्थिति अनुकूल हो जाएगी।
कन्या : आपका दिन मिश्रित फल देने वाला रहेगा । यदि नौकरी आपकी मन मर्ज़ी की न हो तो भी उसपर सोच विचार किये बिना उसे जाने न दें।आप अपने आप को और अपनी ज़रूरतों को न भूल जाएँ।
तुला : अपने आपकी किसी से तुलना करके अपने आपको किसी से भी छोटा न समझें। प्रत्येक व्यक्ति में विशिष्ट गुण होते हैं । अपना जीवन लक्ष्य ढूँढें, और उसकी ओर अग्रसर हों।
वृश्चिक : यदि कोई निर्णय लेने में दुविधा हो रही हो तो किसी से सलाह करें। आज का दिन अच्छी तरह गुजरे इसके लिए आपको अपने अहं और महत्वाकांक्षाओं को आज त्यागना होगा । दूसरों से सीखने के लिए तत्पर रहे।
धनु : तेजी से काम करने की आदत बनाएं। नए रास्ते खोजने, नए विकल्पों पर विचार करने में संकोच न करें। अपने आत्मसम्मान के साथ कोई समझौता न करें।
मकर :किसी भी समस्या से अधिक परेशान न हों, उसे एक नए दृष्टिकोण से देखेंगे तो उससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।साझेदारी में काम करना आपको फायदेमन्द रहेगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुंभ: कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है। अपनी विचारधारों को अत्यधिक त्यागना ज़रूरी नहीं जब तक की वह आपके और आपके अपनों के लिए हानिकारक न हो।
मीन : आपको कोई ऐसा निर्णय लेना पड़ सकता है जिसे आप कुछ समय से टाल रहे हैं। जितनी जल्दी इस विषय को निपटा लेंगे, उतनी ही सहजता से इसका समाधान हो जाएगा।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095