Today’s Horoscope 26 March 2024 |आज का राशि फल दिनांक 26 मार्च 2024
24 मार्च 2024 फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी रविवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी रविवार, ईस्वी 23 मार्च 2024, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, हेमंत ऋतु।
राहुकाल सायं 17 बजकर 08 मिनट से 18 बजकर 40 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 09 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक।
चतुर्दशी तिथि प्रातः 09 बजकर 57 मिनट तक उपरांत पूर्णिमा तिथि रहेगी।
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र प्रातः 07 बजकर 34 मिनट तक उपरांत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा।
गंड योग रात्रि 28 बजकर 33 मिनट तक उपरांत वृद्धि योग रहेगा।
वणिज करण प्रातः 09 बजकर 57 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।
01 मार्च से 31 मार्च तक के व्रत एवं त्योहार
24 मार्च: छोटी होली, होलिका दहन
25 मार्च: होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
28 मार्च: संकष्टी चतुर्थी व्रत
30 मार्च: रंग पंचमी
Today’s Horoscope 26 March 2024 |आज का राशि फल दिनांक 26 मार्च 2024
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 07 बजकर 58 मिनट से 09 बजकर 29 मिनट तक
लाभ 09 बजकर 29 मिनट से 11 बजकर 01 मिनट तक।
अमृत 11 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 33 मिनट तक
शुभ 14 बजकर 05 मिनट से 15 बजकर 36 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि पर मध्याह्न 14 बजकर 21 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा सिंह राशि पर मध्याह्न 14 बजकर 21 मिनट तक उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा।
मेष- सब कुछ मंगलमय होगा. आज आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलने वाला है लेकिन दोनों के बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. आज आपको वाहन सुख मिल सकता है.
ये भी पड़े–प्रभु श्रीराम (Shri Ram) के चरणों से स्नेह करने वाले का कल्याण संभव है: त्रिपदा भारती
वृष – आज आप पर सूर्य की दृष्टि है दिन घातक हो सकता है. आज आपका मन अशान्त रहेगा और आपकी नौकरी में कठिनाइया हो सकती है.
मिथुन – आज आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और आपकी माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. आज आपकी आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं और मित्रों का सहयोग मिलेगा.
कर्क – आज आप पर सूर्य की दृष्टि है इस वजह से बचकर रहे. आज आपके मन में निराशा व असन्तोष के भाव रहेंगे और आपकी माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं.
सिंह- आज आपके मन में आशा-निराशा के भाव रहेंगे और आपके भवन सुख में वृद्धि होगी. आज आपको माता-पिता का सानिध्य एवं सहयोग मिलने वाला है.
कन्या – आत्मसंयत रहें और सूर्य की दृष्टि से बचे. आज आपकी वाणी में कठारेता का प्रभाव रहेगा और बातचीत में सन्तुलन बनाये रखें. आज आपको नौकरी में तरक्की के अवसर मिलने वाले हैं.
तुला – आज आपके मन में अजीब भाव होंगे और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आज किसी मित्र के सहयोग से धन की प्राप्ति होने का संयोग बन रहा है.
वृश्चिक – आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे, लेकिन अतिउत्साही होने से बचें. आज आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन होगा और आपकी आय की स्थिति में सुधार हो सकता है.
धनु- आज आपका मन अशान्त रहेगा और किसी मित्र का आगमन हो सकता है. आज आपके भाई-बहनों के सहयोग से कारोबार का विस्तार होना संभव है.
मकर – आज आप अपनी भावनाओं को वश में रखें और क्रोध न करें. आज किसी सम्पत्ति से धनार्जन के साधन बन सकते हैं इस वजह से ध्यान रखे.
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुंभ – आज आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और कला एवं संगीत के प्रति रूझान बढ़ेगा और किसी मित्र का आगमन हो सकता है. आज आपके मन से प्रसन्नता के भाव रहने वाले हैं.
मीन – आज आपकी सन्तान को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं और सूर्य की दृष्टि से बचकर रहें. आज आपको शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां मिलने वाली है.
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095