Today’s Horoscope 27th July 2022 | आज का राशि फल दिनांक 27 July 2022
27 जुलाई 2022 श्रावण कृष्ण चतुर्दशी बुधवार दैनिक राशिफल (दिनमान, मुहूर्त आदि सहित)
जय श्री महाकाल शरणम् सदा सुस्वागतम्
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 श्रावण कृष्ण चतुर्दशी बुधवार, ईस्वी 27 जुलाई 2022, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, वर्षा ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 12 बजकर 27 मिनट से 14 बजकर 09 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर में रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त कोई नही।
चतुर्दशी तिथि रात्रि 21 बजकर 13 मिनट तक उपरांत अमावस्या तिथि रहेगी।
पूर्ण रात्रि पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा।
हर्षण योग सायं 17 बजकर 06 मिनट उपरांत वज्र योग रहेगा।
विष्टि करण प्रातः 08 बजकर 02 मिनिट तक उपरांत शकुन करण रहेगा।
Today’s Horoscope 27th July 2022 | आज का राशि फल दिनांक 27 July 2022
01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 – व्रत- त्योहार
28 जुलाई – हरियाली अमावस्या
31 जुलाई – हरियाली तीज
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
लाभ 05 बजकर 39 मिनट से 07 बजकर 21 मिनट तक
अमृत 07 बजकर 21 मिनट से 09 बजकर 03 मिनट तक।
शुभ 10 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक।
चर 15 बजकर 52 मिनट से 17 बजकर 34 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु और मकर राशि पर रात्रि 00 बजकर 22 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा मिथुन राशि पर रात्रि 00 बजकर 22 मिनट तक उपरांत कर्क राशि पर संचार करेगा।
मेष: पूर्व के निवेश से आमदनी होने की संभावना है । स्वास्थ के प्रति सक्रिय रह कर उर्जा से भरे रहेंगे ।आज कार्यस्थल पर अत्यधिक व्यस्त रहने के कारण खुद के लिए समय निकालना मुश्किल नजर आ रहा है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वृषभ: परिवार में तनाव हो सकता है।घरेलू जिम्मेदारियों के बोझ से दबाव बना रहेगा ।वर्तमान में बचत पर जोर देना समय की जरुरत है ,इसे लेकर सख्त बर्ताव अपना सकते हैं ।
मिथुन: आर्थिक स्तर पर किसी भारी खर्च के लिए मानसिक रुप से तैयार रहने के संकेत नहीं हैं ।परिवार के नौजवानो को किसी बङे कार्य के लिए आपके सहयोग की आवश्यकता हो सकती है ।
कर्क: घरेलू जिम्मेदारियों को निभाने में व्यस्त रहने की संभावना है। व्यापारियों के लिए आज अच्छी आमदनी रहने के संकेत हैं। अपने दिल की बात जाहिर करने का प्रयास कर सकते हैं ।
सिंह: आपकी कोई गंभीर चिंता अपने आप ही सुलझ जाने की संभावना है ।आर्थिक स्तर पर स्थिति मजबूत होती नजर आ रही है। सेहत के प्रति लापरवाही होने का असर आपके स्वास्थ पर दिखने लगेगा ।
कन्या: आपके द्वारा किया गया कोई आयोजन शानदार ढंग से संपन्न होने की उम्मीद है । समाजिक स्तर पर आपका मान सम्मान बढने के संकेत हैं , आप लोगों के बीच चर्चा का कारण बन सकते हैं।
तुला: आने वाले समय में इसका फायदा मिलने की संभावना है। पारिवारिक संबंध में आई निरसता को दूर करने का प्रयास किए जाने की उम्मीद है। कहीं घूमने जाने की योजना जल्दी बन सकती है।
वृश्चिक: मानसिक शांति जरुर मिलेगी। फिजूलखर्ची की आदत पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। जीवनसाथी को कोई उपहार देने का मन बना सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
धनु: लोगों से संपर्क बढाकर समाजिक स्तर पर अपना कद उंचा कर सकते हैं। व्यक्तिगत मामले में आत्मविश्वास बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। अच्छे स्वास्थ का आनंद ले सकते हैं।
Today’s Horoscope 27th July 2022 | आज का राशि फल दिनांक 27 July 2022
मकर: किसी के साथ रोमांचक यात्रा पर जाने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है, आर्थिक स्थिति अच्छी रहने की उम्मीद है। शिक्षा के स्तर पर संपर्कों से सहारा मिलने की संभावना है। स्वास्थ अच्छा बना रहेगा।
कुम्भ: किसी को काम सौंप देने से बात नहीं बनेगी ,आपको उस पर निगरानी भी रखनी होगा। जीवनसाथी के मूड खराब की वजह से घर का माहौल खराब होने की संभावना है।
मीन: जीवनसाथी के साथ प्यार भरा वक्त बिताना में आज आप को समस्यों का सामना करना पङेगा,आज आप के रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, घर मे क्लेश होने की सम्भावनाए अधिक है।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर