Today’s Horoscope 27th October 2022 | आज का राशि फल दिनांक 27 अक्टूबर 2022
27 अक्तूबर 2022 कार्तिक शुक्ल द्वितीया गुरुवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित*
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 कार्तिक शुक्ल द्वितीया गुरुवार, ईस्वी 27 अक्तूबर 2022, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, शरद ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 13 बजकर 28 मिनट से 14 बजकर 52 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल दक्षिण में रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक।
द्वितीया तिथि मध्याह्न 12 बजकर 47 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि रहेगी।
विशाखा नक्षत्र मध्याह्न 12 बजकर 11 मिनट तक उपरांत अनुराधा नक्षत्र रहेगा।
आयुष्मान योग प्रातः 07 बजकर 26 मिनट तक उपरांत सौभाग्य योग रहेगा।
कौलव करण मध्याह्न 12 बजकर 47 मिनिट तक उपरांत तैतिल करण रहेगा।
ये भी पड़े – iPhone 14 Pro की मांग बढ़ने से Apple ने iPhone 14 Plus का उत्पादन घटाया
01 अक्तूबर से 31 अक्तूबर व्रत एवं त्योहार
27 अक्टूबर- भाई दूज। यम द्वितीया।
28 अक्टूबर- वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
29 अक्टूबर- सौभाग्य पंचमी व्रत।
30 अक्टूबर- सूर्य षष्ठी व्रत (डाला छठ)।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 06 बजकर 28 मिनट से 07 बजकर 53 मिनट
चर 10 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 04 मिनट तक।
लाभ 12 बजकर 04 मिनट से 13 बजकर 28 मिनट तक।
अमृत 13 बजकर 28 मिनट से 14 बजकर 52 मिनट तक।
Today’s Horoscope 27th October 2022 | आज का राशि फल दिनांक 27 अक्टूबर 2022
आज का चंद्रबल मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि पर प्रातः 06 बजकर 31 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा तुला राशि पर प्रातः 06 बजकर 31 मिनट तक उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
मेष- महत्वपूर्ण बातों को अनावश्यक साझा करने से बचें. घरेलू विषयों में रुचि ले सकते हैं. धर्म में रुचि बढ़ सकती है. भेंटवार्ता के लिए समय लेकर निकलें. दिन सामान्य शुभ.
वृष- दाम्पत्य में विश्वास और स्थायित्व को बल मिलेगा. गंभीर मुद्दों में प्रभावी बने रहेंगे. सबको साथ लेकर चल पाने में सफल होंगे. दिन उत्तम फलकारक. भूमि भवन के मामले बनेंगे.
मिथुन- उन्हीं कार्यों पर जोर दें जिनकी पूरी समझ हो. बिना विचार का जोखिम मुश्किल खड़ी कर सकता है. लेन देन में सतर्क रहें. विपक्ष सक्रिय रहेगा. दिन सामान्य शुभ.
कर्क- प्रेम संबंध मजबूत होंगे. एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा. गंभीर विषयों में रुचि लेंगे. आर्थिक सहजता बनी रहेगी. समय प्रबंधन पर जोर दें. दिन शुभकारक.
सिंह- बड़ों को साथ लेकर चलने का प्रयास करें. अपनों के प्रति व्यर्थ के पूर्वाग्रह न रखें. कामकाज बेहतर बना रहेगा. भवन वाहन की अभिलाषा को बल मिलेगा. दिन सामान्य शुभ.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कन्या- साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. आत्म अनुशासन प्रभाव बढ़ाएगा. भाग्य की सकारात्मकता का लाभ उठाएं. बंधुजनों से भेंट संभव है. दिन उत्तम फलकारक.
तुला- भव्य आयोजन में प्रमुखता से शामिल हो सकते हैं. महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. अपनों का साथ बना रहेगा. रहन सहन उम्दा रहेगा. दिन उत्तम फलकारक. संग्रह में रुचि लेंगे.
वृश्चिक- पूछपरख और प्रभाविता बढ़ेगी. मित्रों की चर्चा के केंद्र बने रह सकते हैं. सृजन और स्मरण शक्ति को बल मिलेगा. दाम्पत्य खुशहाल रहेगा. दिन श्रेष्ठ फलकारक.
धनु- भोजन और भ्रमण व्यस्थित रखें. खर्च पर अंकुश कठिन होगा. रिश्ते धैर्य की परीक्षा ले सकते हैं. सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करें. दिन सामान्य फलकारक.
मकर- विभिन्न स्त्रोतों से आय संभव है. सफलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. करियर कारोबार में अधिकाधिक समय दें. शिक्षा संतान और प्रेम पक्ष सहज रहेंगे. दिन शुभ.
Today’s Horoscope 27th October 2022 | आज का राशि फल दिनांक 27 अक्टूबर 2022
कुंभ- मान सम्मान में वृद्धि होगी. महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. कामकाजी अनुकूलता उत्साहित रखेगी. दिन श्रेष्ठ फलकारक. निसंकोच आगे बढ़ते रहें.
मीन- लंबित कार्यों को गति मिलेगी. भविष्योन्मुखी योजनाओं पर अमल बढ़ाएं. आगामी कुछ दिन करियर कारोबार के लिए हितकारक. दिन भाग्य वर्धक. संकोच त्यागें.
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095