Today’s Horoscope 28 July 2025 | Aaj ka Rashifal 28 July 2025
28 जुलाई 2025 श्रावण शुक्ल चतुर्थी सोमवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित*
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री सिद्धार्थ नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2082 श्री शक संवत 1947 श्रावण शुक्ल चतुर्थी सोमवार, ईस्वी 28 जुलाई 2025, श्री सूर्य नारायण उत्तरायन, ग्रीष्म ऋतु, सूर्य उदय प्रातः 05.38 सूर्यास्त सायं 19.16।
राहुकाल प्रातः 07 बजकर 21 मिनट से 09 बजकर 03 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न मध्याह्न 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक।
चतुर्थी तिथि रात्रि 23 बजकर 26 मिनट तक उपरांत पंचमी तिथि रहेगी।
पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र मध्याह्न 17 बजकर 36 मिनट तक उपरांत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा।
परिघ योग प्रातः 02 बजकर 54 मिनट तक उपरांत शिव योग रहेगा।
वणिज करण प्रातः 11 बजकर 00 मिनिट तक उपरांत विष्टि करण रहेगा।
01 जुलाई से 31 जुलाई तक के व्रत एवं त्यौहार
28 जुलाई- विनायकी चतुर्थी व्रत, श्रावण सोमवार
29 जुलाई- नागपंचमी, मंगला गौरी व्रत
30 जुलाई- कल्कि अवतार
31 जुलाई- गोस्वामी तुलसीदास जयंती
Today’s Horoscope 28 July 2025 | Aaj ka Rashifal 28 July 2025
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
अमृत 05 बजकर 39 मिनट से 07 बजकर 21 मिनट तक
शुभ 09 बजकर 03 मिनट से 10 बजकर 45 मिनट तक।
चर 14 बजकर 09 मिनट से 15 बजकर 51 मिनट तक
लाभ 15 बजकर 51 मिनट से 17 बजकर 33 मिनट तक।
आज चंद्रबल मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि पर रात्रि 00 बजकर 04 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा सिंह राशि पर रात्रि 00 बजकर 01 मिनट तक उपरांत कन्या राशि पर संचार करेगा
मेष: बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा। यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी।
वृषभ: वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। जल्दबाजी न करें। जोखिम-जमानत के कार्य टालें। विवाद न करें।
मिथुन: घर-परिवार की चिंता रहेगी। यात्रा होगी। कार्य की रुकावटें दूर होंगी। प्रतिद्वंद्वी परेशान करेंगे। निवेशादि लाभप्रद रहेंगे।
ये भी पड़े-शिवरात्रि महोत्सव पर जरूरतमंद महिलाओं को पांच सिलाई मशीन वितरित की
कर्क: परिश्रम अधिक होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शत्रु शांत रहेंगे। संपत्ति के कार्य लाभप्रद रहेंगे। झंझटों से दूर रहें।
सिंह: तीर्थाटन संभव है। बाधा दूर होकर लाभ होगा। कुबुद्धि हावी रहेगी। निवेशादि लाभप्रद रहेंगे। परिवार के सदस्यों की तरक्की होगी।
कन्या: कार्य में बाधा होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। विवाद व झंझटों से बचें। यात्रा में सावधानी रखें। आमदनी से अधिक व्यय न करें।
तुला: धनलाभ होगा। शुभ प्रसंग उपस्थित होंगे। निवेश, नौकरी व यात्रा मनोनुकूल लाभ देंगे। पराक्रम बढ़ेगा। प्रमाद न करें।
वृश्चिक: दूसरों के व्यवहार से लाभ होगा। पूर्व नियोजित योजनाओं का क्रियान्वयन संभव है। रुके कार्यों की चर्चा होगी। आय से अधिक व्यय से आर्थिक तंगी आने की आशंका है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
धनु: स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बेरोजगारी दूर हो सकती है। निवेश, नौकरी व यात्रा लाभप्रद रहेंगे। कुसंगति से हानि संभव है।
मकर: व्यय वृद्धि से बजट बिगड़ेगा। विवाद व झंझटों से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। विश्वासघात संभव है।
कुंभ: बकाया वसूली होगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। यात्रादि मनोनुकूल लाभ देंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल होंगे।
मीन: घर-परिवार की चिंता रहेगी। कार्यप्रणाली में बदलाव से लाभ के अवसर बढ़ेंगे। निवेश व नौकरी लाभ देंगे। यात्रा सफल रहेगी। यात्रा संभव।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095
www.mahakaljyotish.co.in
#bestastrologer #famousastrologer #jaipurjyotish