Today’s Horoscope 28th October 2022 | आज का राशि फल दिनांक 28 अक्टूबर 2022
28 अक्तूबर 2022 कार्तिक शुक्ल तृतीया शुक्रवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित*
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री नल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2079 श्री शक संवत 1944 कार्तिक शुक्ल तृतीया शुक्रवार, ईस्वी 28 अक्तूबर 2022, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायण, शरद ऋतु।
राहुकाल प्रातः 10 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 05 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम में रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक।
तृतीया तिथि प्रातः 10 बजकर 35 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि रहेगी।
अनुराधा नक्षत्र प्रातः 10 बजकर 43 मिनट तक उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा।
शोभन योग मध्याह्न 13 बजकर 28 मिनट तक उपरांत अतिगंड योग रहेगा।
गर करण प्रातः 10 बजकर 35 मिनिट तक उपरांत वनिज करण रहेगा।
ये भी पड़े – क्या आप भी है डायबिटीज के मरीज? तो करे ये टिप्स फॉलो, ब्लड शुगर लेवल हेगा कंट्रोल
01 अक्तूबर से 31 अक्तूबर व्रत एवं त्योहार
27 अक्टूबर- भाई दूज। यम द्वितीया।
28 अक्टूबर- वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
29 अक्टूबर- सौभाग्य पंचमी व्रत।
30 अक्टूबर- सूर्य षष्ठी व्रत (डाला छठ)।
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 06 बजकर 28 मिनट से 07 बजकर 53 मिनट
लाभ 07 बजकर 53 मिनट से 09 बजकर 17 मिनट तक।
अमृत 09 बजकर 17 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक।
शुभ 12 बजकर 04 मिनट से 13 बजकर 28 मिनट तक।
Today’s Horoscope 28th October 2022 | आज का राशि फल दिनांक 28 अक्टूबर 2022
आज का चंद्रबल वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा दिन रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
मेष: कोई आपको आज सही सलाह दे सकता है और आपकी मदद भी कर सकता है। आज आप धैर्य रखें और ऐसे लोगों की बात ध्यान से सुनें। आज जो भी करें, उसके महत्व को जरूर समझ लें।
वृषभ: आज कोई भी कदम उठाने के पहले ठीक से विचार जरूर कर लें। आप अगर खुद से पूरी तरह संतुष्ट हैं, तो पूरी ताकत से आगे बढऩे में भी कोई बुराई नहीं है। आज व्यापार व्यवसाय मे लाभ मिलेगा।
मिथुन: यदि आप आज के दिन को सफल बनाना चाहते है तो आज आपको बातों की बजाए अपने कामकाज पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए । आपकी उन्नति का भी कोई नया मार्ग आज खुल सकता है ।
कर्क: आज दिन भर बदलती परिस्तिथियों के बीच आप बेहतर संतुलन बनाए रखने की कोशिश करे । आज दूसरों के साथ संबंधों में बिल्कुल स्पष्ट रहें कोई बात गोलमाल न करे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिंह: आज के दिन आप काफी सोच-विचार कर अपने कारोबार से सम्बन्धित फैसले करें। आजीविका के क्षेत्र में लाभ की संभावना है। अतीत के मामलों को ज्यादा महत्व न दें। नुकसान हो सकता है ।
कन्या: आज आप अपने कारोबार, रोजगार और घरेलू व्यवस्था को सुधारने की कोशिश करे । एकाग्र होकर इनमें से किसी एक मसले पर ध्यान केंद्रित करे,समाधान मिलेगा ।
तुला: आज अपने दिन के टार्गेट्स को पूरा करने मे दिनभर व्यस्तता रहेगी। अपने हार्ड वर्क से और सोच-समझ से सांयकाल तक कुछ अच्छे लाभकारी परिणाम आपके हाथ में होंगे।
वृश्चिक: आज के दिन की शुभता के लिए यह जरूरी है कि आप अच्छी सोच रखें और दूसरों की बात को भी अच्छे से समझे । नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
धनु: आज का दिन अच्छा रहेगा । तेजी से काम करने की आदत बनाएं। नए विकल्पों पर विचार करने में संकोच न करें। आज आप खुद को सकारात्मक रखें।
मकर: आज जीवन के अधिकांश क्षेत्रों में आप प्रगति भी करेंगे, और अपनी सोची हुई या पसंदीदा दिशा में आगे बढऩे में भी सफल रहेंगे। आर्थिक कामों में आने वाली बाधाएं दूर होंगी।
Today’s Horoscope 28th October 2022 | आज का राशि फल दिनांक 28 अक्टूबर 2022
कुंभ: आज आप आने वाले कुछ महीनों के लिए अपने लक्ष्य तय करें और उसके अनुसार अपनी कार्ययोजना बनाएं। पैसों को लेकर किसी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बने, तो उसे टालने की कोशिश करें।
मीन: आज अगर आपके सामने कोई चिंता है, तो एक बार खुद को समझने की कोशिश करें कि आखिर चाहते क्या हैं? खुद पर गौर करेंगे तो आपको लगेगा आपकी परेशानी उतनी नहीं है, जितना आपको लग रहा था।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095