Today’s Horoscope 29 June 2025 | आज का राशिफल 29 जून 2025
29 जून 2025 आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि रविवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित*
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री सिद्धार्थ नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2082 श्री शक संवत 1947 आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि रविवार , ईस्वी 29 जून 2025, श्री सूर्य नारायण उत्तरायन, ग्रीष्म ऋतु।
राहुकाल 5:20 मिनिट से 7:28 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल दक्षिण मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11:57 मिनट से 12:53 मिनट तक।
01 जून से 31 जून तक के व्रत एवं त्यौहार
21 जून:योगिनी एकादशी
23 जून: प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
25 जून:आषाढ़ अमावस्या
26 जून:आषाढ़ गुप्त नवरात्रि
27 जून:जगन्नाथ रथ यात्रा
28 जून: विनायक चतुर्थी
ये भी पड़े –श्री गौतम अदाणी ने महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के दर्शन
चंद्रमा दिन रात कर्क राशि पर संचार करेगा
मेष – सितारे अनुकूल है, पुरानी चली आ रही योजना सफल हो सकती है, धन लाभ के अच्छे अवसर है, दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा, निजी संबंध में प्रगाढ़ता आएगी।
वृषभ – आत्मविश्वास में कमी आएगी, किसी से बातचीत असफल राह सकती है, गलत फहमी से नुकसान की आशंका है, बहस से विवाद हो सकता है, धनहानि के योग है।
मिथुन – आज दिन अत्यंत शुभ, पारिवारिक उलझे मामले सुलझेंगे, व्यापार में लाभ और उच्चाधिकारियों से प्रसंशा मिलेगी, शाम तक कुछ अच्छा समाचार मिलेगा।
कर्क – आपकी वाणी से लोग आकर्षित होंगे, आत्मविश्वास और इच्छा शक्ति बढ़ेगी, आज यश प्राप्ति के योग है, आज खर्च बढ़ने का योग है, नई वस्तु की खरीद हो सकती है।
सिंह – भाग्योन्नति का दिन है, धन लाभ के अच्छे योग है, सोच समझ कर निर्णय ले, मित्रो से लाभ के अवसर है, मन प्रसन्न रहेगा और आपके अटके कामो को गति मिलेगी।
Today’s Horoscope 29 June 2025 | आज का राशिफल 29 जून 2025
कन्या – कार्यों में रुकावट आ सकती है, आज मन मे अशांति रहेगी, व्यवसाय में लाभ के संकेत नही है, कार्यो में व्यवधान आ सकते है, किसी से बहस हो सकती है।
तुला – व्यवसाय में परिश्रम के अनुकूल सफलता मिलेगी, वरिष्ठजनों की सलाह आपके लिए अच्छी रहेगी, मनोरंजन कार्यो में रुचि रहेगी, परोवर के साथ बाहर जाने का योग बनेगा।
वृश्चिक – कार्य-व्यवसाय में उन्नति और लाभ का योग है, मित्रों से सहयोग मिलेगा, पारिवारिक उन्नति के समाचार मिलेंगे, संतान पक्ष सुख देगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
धनु – सोचा हुआ काम होने के पूर्ण योग, अटके धन की प्राप्ति होगी, नए लोगो से संपर्क बनेगा, राजनैतिक गतिविधियों में रुचि रहेगी, मांगलिक कार्यो में भाग लेंगे, यात्रा योग बनेगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अप ना नाम बनाना चाहते है?
मकर – भाग्योदय का मार्ग अवरुद्ध होगा, महत्वपूर्ण उपलब्धि में विलम्ब होगा, आर्थिक नकसान हो सकता है, सब कुछ होते हुए भी अकेलेपन की अनुभूति, विचार स्थिर रखे।
कुम्भ – बुद्धि चातुर्य से परेशानी का हल निकलेगा, पारिवारिक में हर्षोल्लास रहेगा, धन संचय के योग है, मन को आनंद के पल मिलेंगे, मनोरंजन का दिन है।
मीन – कार्यक्षेत्र-व्यवसाय में आर्थिक पक्ष में लाभ होगा, आपकी योजना फलीभूत होगी, राजकीय पक्ष से अनुकूलता, यात्रा के योग बन सकते है, राजनैतिक कामो में हिस्सा लेंगे।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर