Today’s Horoscope 29th November 2023 |आज का राशि फल दिनांक 29 नवंबर २०२३
29 नवंबर 2023 मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया बुधवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया बुधवार, ईस्वी 29 नवंबर 2023, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, हेमंत ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 12 बजकर 14 मिनट से 13 बजकर 37 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त कोई नही।
द्वितीया तिथि मध्याह्न 13 बजकर 58 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि रहेगी।
मृगशिरा नक्षत्र मध्याह्न 13 बजकर 59 मिनट तक उपरांत आर्द्रा नक्षत्र रहेगा।
साध्य योग रात्रि 20 बजकर 53 मिनट तक उपरांत शुभ योग रहेगा।
गर करण मध्याह्न 13 बजकर 58 मिनिट तक उपरांत वणिज करण रहेगा।
01 नवंबर से 30 नवंबर के व्रत एवं त्योहार
30 नवंबर – संकष्टी चतुर्थी
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
लाभ 06 बजकर 56 मिनट से 08 बजकर 16 मिनट तक
अमृत 08 बजकर 16 मिनट से 09 बजकर 35 मिनट तक।
शुभ 10 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 14 मिनट तक
चर 14 बजकर 53 मिनट से 16 बजकर 13 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, धनु और मकर राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा दिन रात मिथुन राशि पर संचार करेगा।
मेष- मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंद में समय व्यतीत होगा। माता की तरफ से लाभ होगा। यात्रा का योग है। धन लाभ, उत्तम भोजन और भेंट- उपहार मिलने से आपके आनंद में वृद्धि होगी।
विज्ञापन- क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वृषभ- आपकी उग्रवाणी किसी के साथ मनमुटाव और झगड़ा का कारण बनेगा। परिश्रम व्यर्थ होता हुआ प्रतीत होगा। गलतफहमी से बचने की सलाह है। स्वास्थ्य नरम रहेगा।
मिथुन- आनंद का माहौल रहेगा। कार्योंकी प्रशंसा करेंगे। वैवाहिक योग है। स्त्री मित्रों से विशेष लाभ होगा। आय वृद्धि की संभावना हैं। दांपत्यजीवन में माधुर्य का आनंद लेंगे। संतानों की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा।
कर्क- पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। सरकारी लाभ मिलेगा। आपकी मान- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ होगा। आज सभी कार्य स्वस्थता और सरलतापूर्वक पूरे हो सकेंगे।
सिंह- उतावल में निर्णय लेने से नुकसान होने की संभावना है। नौकरी धंधा के क्षेत्र में अवरोध आने से निर्धारित कार्य पूरे नहीं कर सकेंगे। धार्मिक यात्रा का आयोजन होगा।
कन्या- पानी से बचें। सरकार विरोधी या अनैतिक प्रवृत्तियाँ आफत खड़ी न करें इसका ध्यान रखें। आग और पानी से बचें। सरकार विरोधी या अनैतिक प्रवृत्तियाँ आफत खड़ी करेंगी।
तुला- आज आपके लाभ की बात होगी। सुंदर वस्त्र या वस्त्राभूषणों की खरीदारी करेंगे। दांपत्यसुख और वाहनसुख उत्तम मिलेगा। तंदुरुस्ती और मानसिक स्वस्थता बनी रहेगी।
वृश्चिक- मानसिक प्रसन्नता कार्य करने में उत्साह प्रदान करेगी। आफिस में स्टाफ की मदद पाकर बहुत से कार्य पूरे कर सकेंगे। अदूरे कार्य पूरे होंगे। आपका यथोचित खर्च आपके टेन्शन नहीं बढ़ाएँगे।
धनु- पेट सम्बंधी बीमारियों से परेशानी होगी। वाद-विवाद या चर्चा में पड़ने से समस्या पैदा होगी। संतानों के मामले में चिंता पैदा होगी, धन- प्राप्ति के लिए अनुकूल दिन है।
मकर- सार्वजनिक जीवन में अपयश या अपकीर्ति आपकी मान- प्रतिष्ठा को हानि पहुचाएँगे। पर्याप्त आराम और नींद न मिलने से स्वास्थ्य खराब होगा। स्फूर्ति का अभाव रहेगा। स्त्री वर्ग से नुकसान होने का भय है।
ये भी पड़े-अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मिला ग्रीनटेक CSR India Award
कुंभ- भाई बहनों के साथ अधिक मेल-मिलाप रहेगा। घर में मित्रों और स्नेहियों का आगमन आनंददायी बनेगा। प्रवास होने की संभावना है। प्रिय व्यक्ति का सहवास और भाग्य वृद्धि का योग है।
मीन- पारिवारिक सदस्यों के साथ झगड़े होंगे। नकारात्मक विचार मन पर छाए रहेंगे उन्हें पूरा करने के लि एप्रयत्न करने पड़ेंगे। खाने- पीने में लापरवाही से स्वास्थ्य खराब होने की संभावना है।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095