Today’s Horoscope 2nd July 2023 | आज का राशि फल दिनांक 2 जुलाई 2023
02 जुलाई 2023 आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी रविवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी रविवार, ईस्वी 02 जुलाई 2023, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, वर्षा ऋतु।
राहुकाल सायं 17 बजकर 41 मिनट से 19 बजकर 24 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक।
चतुर्दशी तिथि रात्रि 22 बजकर 22 मिनट तक उपरांत पूर्णिमा तिथि रहेगी।
ज्येष्ठा नक्षत्र मध्याह्न 13 बजकर 18 मिनट तक उपरांत मूल नक्षत्र रहेगा।
शुक्ल योग रात्रि 20 बजकर 25 मिनट तक उपरांत ब्रह्म योग रहेगा रहेगा।
कौलव करण मध्याह्न 12 बजकर 18 मिनिट तक उपरांत तैतिल करण रहेगा।
ये भी पड़े – राजकीय कॉलेजों में दाखिले की तारीख आगे बढ़ी, नई शिक्षा नीति के कारण कंफ्यूज न हों विद्यार्थी – बबिता वर्मा
01 जुलाई से 31 जुलाई के व्रत एवं त्योहार
02 जुलाई- कोकिला व्रत
03 जुलाई- आषाढ़ पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा
04 जुलाई- सावन शुरू, पहला मंगला गौरी व्रत
06 जुलाई – गजानन संकष्टी चतुर्थी
09 जुलाई – कालाष्टमी, भानु सप्तमी
10 जुलाई – पहला सावन सोमवार
11 जुलाई – दूसरा मंगला गौरी व्रत
13 जुलाई – कामिका एकादशी
14 जुलाई- शुक्र प्रदोष व्रत
15 जुलाई – सावन मासिक शिवरात्रि
16 जुलाई- कर्क संक्रांति
17 जुलाई- श्रावण अमावस्या, सोमवती अमावस्या, दूसरा सावन सोमवार, हरियाली अमावस्या
18 जुलाई – अधिकमास शुरू, तीसरा मंगला गौरी व्रत
21 जुलाई – विनायक चतुर्थी
24 जुलाई- तीसरा सावन सोमवार
25 जुलाई – चौथा मंगला गौरी व्रत
29 जुलाई- पद्मिनी एकादशी
30 जुलाई – रवि प्रदोष व्रत
31 जुलाई – चौथा सावन सोमवार
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 07 बजकर 19 मिनट से 09 बजकर 03 मिनट
लाभ 09 बजकर 03 मिनट से 10 बजकर 47 मिनट तक।
अमृत 10 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक।
शुभ 14 बजकर 14 मिनट से 15 बजकर 57 मिनट तक।
आज का चंद्रबल वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि पर मध्याह्न 13 बजकर 18 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा वृश्चिक राशि पर मध्याह्न 13 बजकर 18 मिनट तक उपरांत धनु राशि पर संचार करेगा।
Today’s Horoscope 2nd July 2023 | आज का राशि फल दिनांक 2 जुलाई 2023
मेष- भविष्योन्मुख सोच रखें। नया दिन नई शुरूआत के सिद्धांत पर सक्रियता बढ़ाएं। योजनाओं में गति लाने का समय है। साहस पराक्रम और संपर्क बढ़ेगा। दिन भाग्यवर्धक।
वृष – पसंदीदा भोजन लें और खुश रहें। सबको खुशियां देना चाहते हैं तो सबसे पहले स्वयं को पुरस्कृत करें। वाणी व्यवहार मधुर रखें। दिन अप्रत्याशित। गोपनीयता रखें।
मिथुन- प्रभावशीलता बढ़ेगी। समझ और सक्रियता से लंबित कार्याें को भी समय से पहले पूरा कर सकते हैं। निजी जीवन सुखकर रहेगा। सहकारिता को बल मिलेगा। दिन शुभ।
कर्क- जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाए उसे बखूबी पूरा करें। विरोधियों के प्रति कठोर रहेंगे। नौकरीपेशा बेहतर करेंगे। दिखावे पर खर्च करने से बचें। दिन सामान्य शुभ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सिंह- मन की बात करने में संकोच न करें। शिक्षा संतान और प्रेम पक्ष अनुकूल बना रहेगा। आर्थिक मामलें सधेंगे। सक्रियता बनाए रखें। मित्रों संग भ्रमण मनोरंजन की योजना बना सकते हैं।
कन्या- सकारात्मक सोच रखें। पारिवारिक मामलों में जल्दबाजी से बचें। संसाधनों की पर्याप्तता बनी रहेगी। कामकाज बेहतर रहेगा। बड़ों को आदर दें। दिन सामान्य फलकारक।
तुला- कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोगी रहेंगे। संपर्क और सूचना पक्ष को बल मिलेगा। भाग्य की अनुकूलता का लाभ उठाएं। अनुशासन पर जोर देंगे। साहस बढ़ेगा।
वृश्चिक- भाग्य की प्रबलता और अपनों का साथ महत्वपूर्ण कार्याें में निर्णय क्षमता बढ़ाएगा। रहन सहन संवार पर रहेगा। दिन हर्षाेल्लास से भरा रहेगा। सोच बड़ी रखें।
धनु- निजी जीवन में पारदर्शिता और सामंजस्य बढ़ेगा। पूछपरख और लोकप्रियता बढ़ेगी। साझेदारी से जुड़े मामले सुलझेंगे। दिन उत्तम फलकारक। तेजी बनाए रखें।
मकर- निजी जीवन में सुख सौख्य रहेगा। खर्च पर अंकुश रखें। रिश्तों में मधुरता बनाए रखेंगे। कलाप्रियता को बल मिलेगा। विपक्ष शांत रहेगा। दिन सामान्य से शुभ।
Today’s Horoscope 2nd July 2023 | आज का राशि फल दिनांक 2 जुलाई 2023
कुंभ- सुख सौख्य सहजता बढ़त पर रहेगी। मित्रों के साथ श्रेष्ठ समय बिताएंगे। आर्थिक मामलों को गति मिलेगी। लाभ बेहतर रहेगा। बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
मीन- पेशेवरता को बल मिलेगा। सभी का सहयोग और आत्मविश्वास कार्यक्षेत्र में बेहतर बनाए रखेगा। पैतृक मामले बनेंगे। संसाधनों में वृद्धि होगी। दिन पद प्रतिष्ठा को बल देने वाला।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095