Today’s Horoscope 30th May 2023 | आज का राशि फल दिनांक 30 मई 2023
30 मई 2023 ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी मंगलवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी मंगलवार, ईस्वी 30 मई 2023, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, ग्रीष्म ऋतु।
राहुकाल मध्याह्न 15 बजकर 49 मिनट से 17 बजकर 32 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल उत्तर मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त प्रातः 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक।
दशमी तिथि मध्याह्न 13 बजकर 09 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि रहेगी।
पूर्ण रात्रि हस्त नक्षत्र रहेगा।
सिद्धि योग रात्रि 20 बजकर 53 मिनट तक उपरांत व्यतिपात योग रहेगा।
गर करण मध्याह्न 13 बजकर 09 मिनिट तक उपरांत वनिज करण रहेगा।
ये भी पड़े – डा. सुभाष मानसा प्रलेस सिरसा ने किया पुस्तक-लोकार्पण एवं काव्य-गोष्ठी का आयोजन पांच पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
01 मई से 31 मई के व्रत एवं त्योहार
30 मई: गंगा दशहरा
31 मई: भीमसेनी निर्जला एकादशी व्रत
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 08 बजकर 58 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट
लाभ 10 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट तक।
अमृत 12 बजकर 24 मिनट से 14 बजकर 07 मिनट तक।
शुभ 15 बजकर 49 मिनट से 17 बजकर 32 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
चंद्रमा दिन रात कन्या राशि पर संचार करेगा।
Today’s Horoscope 30th May 2023 | आज का राशि फल दिनांक 30 मई 2023
मेष- निजी सम्बन्धो में उन्नती होगी, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है, कार्यक्षेत्र में प्रयासों के अनुरूप लाभ के योग है।
वृषभ- बुद्धि से शत्रु पराजित होगा, बाहरी स्थानों से लाभ प्राप्त होगा, आपका विवकेपूर्ण निर्णय आपको बड़ा लाभ दिलवा सकता है, परिवार का वातावरण प्रेमपूर्वक रहेगा।
मिथुन- संतान की उन्नती से मन प्रसन्न होगा, प्रयासरत कार्यो में सफलता मिलेगी, मन में धार्मिक भावना को बल मिलेगा, दैनिक कार्यो में लाभ के योग है।
कर्क- माता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, नौकरी में पदोन्नती के योग बनते हैं, मन आज विचलित रहेगा, धन प्राप्ति के योग है, धन का निवेश करे लाभ होगा।
सिंह- भाग्य के साथ होने से यश सम्मान की प्राप्ति होगी, छात्रों को विशेष परिश्रम से सफलता के योग है, आध्यात्मिक कार्यो में बाधा के योग है, स्वास्थ्य साधारण रहेगा।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कन्या- पैतृक संपती में लाभ के योग है, आकस्मिक धन की प्राप्ति संभव, कोई भी निर्णय करे विचार करके करें, आज आपका निर्णय आपको बड़ा लाभ दे सकता।
तुला- व्यापार में उन्नति के योग है, पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा, आत्मविश्वास उच्च रहेगा, दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा, पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
वृश्चिक- ऋण भार कम होगा, शुभकार्य में धन का व्यय होंगे, आत्म विशवास भरपूर रहेगा, शत्रुओ से नुकसान की सम्भवना है, नुकसान को रोकने का प्रयास करे।
धनु- अध्ययन के क्षेत्र में उन्नती मिलेगी, योजना फलीभूत होंगी, मन में शांती एवं आनन्द का भाव रहेगा, भारी काम मे सावधानी बरतें, भाग्योन्नती के विशेष अवसर हैं।
मकर- वाहन सुख प्राप्त होगा, पिता से लाभ प्राप्त होगा, पत्नी के स्वास्थ्य बाधा के कारण परेशानी आ सकती है, पदोन्नती के साथ स्थानांतरण के योग है, जिससे परेशानी आ सकती है।
Today’s Horoscope 30th May 2023 | आज का राशि फल दिनांक 30 मई 2023
कुंभ- भाईयों के साथ संबध में सुधार होंगे, आर्थिक उन्नती के योग हैं, पराक्रम से कार्य पूर्ण होंगे, रोजगार के क्षेत्र में सम्मान की बृद्धि होगी, संपती में लाभ के आसार है।
मीन- आकस्मिक धन प्राप्ति के योग हैं, मन प्रसन्न रहेगा, व्यापार में विशेष लाभ मिलेगा, वाहन चलने में सावधानी की आवश्यकता है, पिता के द्वारा लाभ प्राप्त होगा, शत्रु पक्ष शांत होगा।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095