Today’s Horoscope 3rd February 2024 | आज का राशि फल दिनांक 3 फरवरी 2024
03 फरवरी 2024 माघ कृष्ण अष्टमी शनिवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 माघ कृष्ण अष्टमी शनिवार, ईस्वी 03 फरवरी 2024, श्री सूर्य नारायण उत्तरायण, शिशिर ऋतु।
राहुकाल प्रातः 09 बजकर 56 मिनट से 11 बजकर 18 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पूर्व मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 18 मिनट से 13 बजकर 02 मिनट तक।
अष्टमी तिथि मध्याह्न 17 बजकर 02 मिनट तक उपरांत नवमी रहेगी।
पूर्ण रात्रि विशाखा नक्षत्र रहेगा।
गंड योग मध्याह्न 12 बजकर 50 मिनट तक उपरांत वृद्धि योग रहेगा।
कौलव करण मध्याह्न 17 बजकर 23 मिनिट तक उपरांत तैतिल करण रहेगा।
01 फरवरी से 28 फरवरी तक के व्रत एवं त्योहार
06 फरवरी, मंगलवार, षटतिला एकादशी
07 फरवरी, बुधवार, प्रदोष व्रत (कृष्ण)
08 फरवरी, गुरुवार, मासिक शिवरात्रि
09 फरवरी, शुक्रवार, माघ अमावस्या
13 फरवरी, मंगलवार, कुम्भ संक्रांति
14 फरवरी, बुधवार बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा
20 फरवरी, मंगलवार, जया एकादशी
21 फरवरी, बुधवार, प्रदोष व्रत (शुक्ल)
24 फरवरी, शनिवार, माघ पूर्णिमा व्रत
28 फरवरी, बुधवार, संकष्टी चतुर्थी
Today’s Horoscope 3rd February 2024 | आज का राशि फल दिनांक 3 फरवरी 2024
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
शुभ 08 बजकर 33 मिनट से 09 बजकर 56 मिनट तक
चर 12 बजकर 40 मिनट से 14 बजकर 03 मिनट तक।
लाभ 14 बजकर 03 मिनट से 15 बजकर 25 मिनट तक
अमृत 15 बजकर 25 मिनट से 16 बजकर 47 मिनट तक।
आज का चंद्रबल मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु और मकर राशि पर रात्रि 01 बजकर 04 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा तुला राशि पर रात्रि 01 बजकर 04 मिनट तक उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
मेष – व्यापार में विस्तार की योजना बनेगी, अधूरे कार्य पूरे दिन का दिन है, लाभा और धन योग है, पारिवारिक कष्ट में कमी आएगी, आपसी सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आएगी, परिचितों से मेलजोल होगा।
वृषभ – आज जो आशा आप रखते है फलीभूत होगी, सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने का दिन है, वाहन सुख मिलेगा, मानसिक उलझनों में कमी आएगी, आद्यात्मिक दिन है।
मिथुन – आज समय आपके लिए शुभ है, आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में परिश्रम के अनुरूप सफलता, आर्थिक विषय सुलझेंगे, पुराने विवाद आपके पक्ष में आएंगे, परिवार में शुभ सूचना मिलेगी।
कर्क – आज दिनचर्या ठीक नही है, मन मे शंकाएं उत्पन्न हो सकती है, परविवरिक खर्च बढ़ा हुआ रहेगा, राजकीय पक्ष से आज संभाल कर रहे, विवाद में ना पड़े और स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
सिंह – समय आपके अनुकूल है, मन अनुकूल काम होने के योग है, दूसरों की मदद करेंगे, शुभ समाचार मिलेंगे, आकस्मिक लाभ के योग है, कार्य विस्तार और वाहन सुख के योग है।
कन्या – आज प्रगति के अच्छे अवसर आपको मिलेंगे, दुसरो के सहयोग से नया काम आरंभ होने के योग है, पुरानी योजना को मूर्तरूप दे सकते है, ज्ञान और सद्विचार आज आपके मन मे होंगे, दाम्पत्य जीवन मे सुख।
तुला – आज कठिनाइयां दूर होगी, धार्मिक कार्यो में आज आप सम्मिलित हो सकते है, स्थान परिवर्तन के योग बन सकते है, बुद्धि से आपके सारे कार्य संपादित होंगे, धन योग है, व्यय पर नियंत्रण जरूरी।
वृश्चिक – आज परिस्थितियां विपरीत है, अनचाहे विवाद से बचे, गलत फहमी के कारण संबंधों में कड़वाहट आ सकती है, वाहन ध्यान से चलाए, उच्च अधिकारियों से आज दूरी रखे।
धनु – आपके प्रयास से व्यावसायिक लाभ के योग है, दाम्पत्य जीवन में अत्यधिक प्रगाढ़ता आएगी, यात्रा योग है जिससे खर्च अधिक हो सकता है, स्थान परिवर्तन के योग है।
मकर – आज बाधाओं का निवारण होगा, पदोन्नति के योग है, मन के अनुसार काम बनने के योग, उत्सव में जाने के योग है, अध्यात्म के प्रति झुकाव होने के कारण मन शांत और प्रसन्न रहेगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कुम्भ – किसी योजना की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील रहेंगे, आर्थिक बाधाएं समाप्त होगी, विवेक से किये निर्णय अच्छे रहेंगे, कर्ज में कमी आएगी, भोग विलासिता में खर्च अधिक होने के योग है।
मीन – भाग्योदय में थोड़ी रुकावट है, कार्यों में सफलता के योग कम है, व्यावसायिक पक्ष ठीक नही, स्वाथ्य का ध्यान रखें, शत्रुओ से सावधान रहें, खर्च पर नियंत्रण रखें, विचार करके निर्णय ले।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095