Today’s Horoscope 4 March 2024 |आज का राशि फल दिनांक 4 मार्च 2024
04 मार्च 2024 फाल्गुन कृष्ण अष्टमी सोमवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
सौजन्य से काल साधक श्री महाकाल अवंतिका (उज्जैन)
श्री श्री पिंगल नाम संवत्सरे श्री श्री विक्रमी संवत 2080 श्री शक संवत 1945 फाल्गुन कृष्ण अष्टमी सोमवार, ईस्वी 04 मार्च 2024, श्री सूर्य नारायण दक्षिणायन, वसंत ऋतु।
राहुकाल प्रातः 08 बजकर 15 मिनट से 09 बजकर 43 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 16 मिनट से 13 बजकर 02 मिनट तक।
अष्टमी तिथि प्रातः 08 बजकर 51 मिनट तक उपरांत नवमी रहेगी।
ज्येष्ठा नक्षत्र मध्याह्न 16 बजकर 22 मिनट तक उपरांत मूल नक्षत्र रहेगा।
वज्र योग मध्याह्न 16 बजकर 04 मिनट तक उपरांत सिद्धि योग रहेगा।
कौलव करण प्रातः 08 बजकर 51 मिनिट तक उपरांत तैतिल करण रहेगा।
Today’s Horoscope 4 March 2024 |आज का राशि फल दिनांक 4 मार्च 2024
01 मार्च से 31 मार्च तक के व्रत एवं त्योहार
04 मार्च: जानकी जयंती
05 मार्च: महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती
06 मार्च: विजया एकादशी
08 मार्च: महाशिवरात्रि, मासिक प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
10 मार्च: फाल्गुन अमावस्या
12 मार्च: फुलेरा दूज, रामकृष्ण जयंती
13: विनायक चतुर्थी व्रत
14 मार्च: मीन संक्रांति
15 मार्च: स्कंद षष्ठी व्रत
17 मार्च: मासिक दुर्गाष्टमी
20 मार्च: आमलकी एकादशी
21 मार्च: नरसिंह द्वादशी
22: प्रदोष व्रत
24 मार्च: छोटी होली, होलिका दहन
25 मार्च: होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
28 मार्च: संकष्टी चतुर्थी व्रत
30 मार्च: रंग पंचमी
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
अमृत 06 बजकर 47 मिनट से 08 बजकर 15 मिनट तक
शुभ 09 बजकर 43 मिनट से 11 बजकर 11 मिनट तक।
चर 14 बजकर 06 मिनट से 15 बजकर 34 मिनट तक
लाभ 15 बजकर 34 मिनट से 17 बजकर 02 मिनट तक।
आज का चंद्रबल वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि पर मध्याह्न 16 बजकर 22 मिनट तक शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा उपरांत मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि पर शुभ एवं श्रेष्ठ रहेगा
*चंद्रमा वृश्चिक राशि पर मध्याह्न 16 बजकर 22 मिनट तक उपरांत धनु राशि पर संचार करेगा।
मेष- अब धीरे-धीरे आपका भाग्य साथ देगा। बढ़ते हुए आर्थिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी। छोटे-मोटे पार्ट टाईम कारोबार के लिए भी समय निकालना आसान रहेगा।
वृषभ- शुभ मांगलिक कार्य के आयोजन की चर्चा चलेगी। अपने जीवन स्तर को सुधारने के लिए फिलहाल आपको स्थाई प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की ही खरीदारी करनी चाहिए।
मिथुन- आपकी अप्रत्याशित उन्नति को देखकर सभी हैरान होंगे। स्वयं आपकी नज़र भी अपनी उपलब्धियों पर लग सकती है। अतः व्यर्थ की बढ़ाई की इच्छा से दूर रहें।
कर्क- अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे।
सिंह- कारोबार की चिंता विशेष रूप से परेशान करेगी क्योंकि पिछले काफी दिनों से व्यवसाय नियमिति नहीं है। अस्थिरता आपका पीछा नहीं छोड़ रही है। आने वाला समय अनुकूल है।
कन्या- विशेष प्रकार की भागदौड़ करनी पड़ेगी- उसके नतीजे भी लाभदायक होंगे। फिलहाल तो आप अपने कार्य को उत्साहपूर्ण पूरा करें। स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तुला- विरोधियों की भीड़ आपके सामने खड़ी हो सकती है। आप अपने साहस और बुद्धिमानी से ही इन लोगों को पराजित कर सकते हैं। धैर्य के साथ आगे बढ़े।
वृश्चिक- बनते-बिगड़ते परिवेश में नवीन योजना सफल होगी। पुराने झगड़े झंझटों से छुटकारा मिलेगा। अधिकारी वर्ग में सामंजस्य बढ़ेगा। शुभ समाचार मिलेगा।
धनु- रूका हुआ धन कठिनाई से मिलेगा, रोजमर्रा के कामों में कोताही न बरतें। व्यावसायिक उन्नति से आत्म विश्वास में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
मकर- मित्रों में भी हास्य विनोद बढ़ेगा। व्यर्थ के झंझटों से बचे रहें। धार्मिक स्थानों की यात्रा की भूमिका आज बन सकती है। यात्रा शुभ रहेगी।
कुंभ- सुअवसर आज दिन भर बना रहेगा। आयात-निर्यात के व्यवसाय आरंभ का निर्णय भी आज हो सकता है। लाभ के योग बने है।
मीन- कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए। विदेश संबंधी कार्यों व संतान पर अनावश्यक पैसा खर्चा हो सकता है।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद,
संयुक्त राज्य अमेरिका
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095